दिल्ली में कोरोना से पीड़ितों की संख्या में इजाफा

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना के पांच सौ नए मामले सामने आए। दिल्ली में इससे पहले 500 कोरोना के नए मामले एक दिन ही दिन में नहीं आए थे। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, राजधानी में अब कोरोना के 10554 मामले हो गए हैं। इसके साथ ही कोराना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली में अब तक 166 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इलाज के बाद अब तक 4750 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में 5638 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है।

इससे पहले सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामले में राजधानी दिल्ली ने दस हजार का आंकड़ा छू लिया था। वहीं 12 मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई थी। बता दें कि राजधानी में कोरोना का पहला मामला दो मार्च को सामने आया था और 30 अप्रैल तक कुल मामले 3515 थे। जबकि इस माह 18 दिनों में 6539 कोरोना से पीड़ित हुए और 101 मरीजों की मौत के मामले सामने आए। वहीं मई में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा है।

One thought on “दिल्ली में कोरोना से पीड़ितों की संख्या में इजाफा

Comments are closed.