पीएम केयर्स फंड पर सवाल उठाने पर सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक के शिवमोग्गा में कांग्रेस पार्टी द्वारा PM CARES फंड पर किए गए ट्वीट को लेकर एफआइआर दर्ज कराई गई है। एफआइआर में उनकी पहचान सोशल ​मीडिया अकाउंट हैंडलर के रूप में की गई है। कथित तौर पर यह एफआइआर PM केअर्स फंड को लेकर गलत जानकारी देने के आरोप में दर्ज कराई गई है। 

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार सोनिया गांधी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 और 505 के तहत दर्ज की गई एफआइआर दर्ज कराई गई है।

वकील प्रवीण केवी द्वारा की गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट के माध्यम से भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए हैं और लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रही है।

प्राथमिकी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट के माध्यम से 11 मई, 2020 को झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर PMCARES फंड के दुरुपयोग का दावा किया था।