कानून व्यवस्था पर अखिलेश का योगी सरकार पर वार

सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना को लेकर योगी सरकार पर वार किया है. अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार को भ्रम, संशय और दिशाहीनता की शिकार करार देते कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हालात अब सरकार के काबू से बाहर हो गये हैं.

अखिलेश यादव ने यहां एक बयान में कहा, ‘उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रम, संशय और दिशाहीनता की शिकार है. कानून-व्यवस्था हो या कोरोना महामारी, स्थितियां उसके नियंत्रण में नहीं रह गईं हैं. प्रशासनिक मशीनरी अंधेरे में हाथ पांव मार रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आश्वसनों के अंबार लग गए हैं, मगर उन पर अमल से सभी बच रहे हैं.’

अखिलेश ने यूपी में लागू किए गए दो दिन के लॉकडाउन को लेकर भी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस का संकट घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है और दो दिन के लॉकडाउन का भी कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा है. संक्रमण और मौतों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है. अस्पतालों में कोविड-19, मरीजों को भर्ती में तमाम दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है.’

प्रियंका गांधी ने भी किया हमला : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सोमवार को ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘यूपी के दो प्रमुख नगरों लखनऊ और गोरखपुर के सरकारी अस्पतालों में बेड फुल हो जाने की खबरें हैं. कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पतालों की ये स्थिति चिंताजनक है. तीन महीने पहले सरकार के समक्ष उठाई गई चिंताएं आज हकीकत के रूप में सामने आ रही हैं. अब टेपरिकॉर्डर जैसी चलने वाली प्रेस वार्ताओं से यूपी सरकार का काम नहीं चलेगा. इस स्थिति पर ध्यान देना ही होगा.’