कमांडो ओमपाल सिंह ने हिन्दी दिवस पर पाया सम्मान

243 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल काठगोदाम नैनीताल में हिंदी दिवस के मौके पर आयोजित हुई हिंदी टँकण प्रतियोगिता में मैनपुरी के उपनगर भोगांव निवासी ओमपाल सिंह राजपूत कंमांडो ने पुरूस्कार प्राप्त किया है।


ओमपाल सिंह ने अपनी बटालियन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कमान अधिकारी हरीश मेहरा ने ओमपाल सिंह को प्रमाण पत्र एवं 2000 रुपए का नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। ओमपाल सिंह ने बताया कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है और मातृभाषा के उन्नयन के लिए हर भारतीय को काम करना चाहिए। उन्होंने पिछले वर्ष भी हिंदी दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पुरूस्कार प्राप्त किया था।

इस दौरान केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल के अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह उप कमांडेंट, सचितानंदपात्रा सहायक कमांडेंट एवम इंस्पेक्टर मंत्रालय हुकम सिंह रिठाल मौजूद थे।