ओबीसी महासभा ने सीएम को भेजा पत्र

मैनपुरी। ओबीसी महासभा के द्वारा ओबीसी वर्ग की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सम्पूर्ण भारत भर में धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है।

मैनपुरी के जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह लोधी ने अपनी टीम के साथ अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर महासभा की मांगों को पूरा किया जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में जातिगण जनगणना, मंडल आयोग की अनुशंसाओं को लागू किए जाने, निजीकरण की प्रक्रिया को रोके जाने समेत 16 मांगों को रखा गया है।

इसी क्रम में मैनपुरी के उपनगर भोगांव में जिला प्रवक्ता एड.नन्दकिशोर शाक्य की अध्यक्षता में ओबीसी सभा के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने धरना दिया। जिला उपाध्यक्ष लोधी कैलाश चंद्र, ब्लाक सचिव भूपेंद्र सिंहए, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह आदि के साथ उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश शासन के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

One thought on “ओबीसी महासभा ने सीएम को भेजा पत्र

  1. Pingback: SpyToStyle

Comments are closed.