चौथे टेस्ट मैच से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने की दर्शकों से खास अपील

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में आखिरी और चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार को गाबा के मैदान में खेला जाना है। चौथे टेस्ट मैच के पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टिम पेन ने दर्शको से एक खास अपील की है। टिम पेन ने कहा कि दर्शक भारतीय क्रिकेटरों के साथ सम्मान के साथ पेश आयें है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सीरीज के तीसरे मैच के दौरान कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन्स ने भारतीय क्रिकेटरों पर नस्लीय टिप्पणी थीं ,जिसके बाद से काफी विवाद हुए थे।

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को लेकर नस्लीय टिप्पणी थीं जिसके बाद भारतीय टीम ने शिकायत भी की थी। शिकायत के बाद दर्शकों को मैदान से बहार कर दिया गया था।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा कि दर्शकों को किसा के साथ दुर्व्यवहार करना उचित नही है। हम चाहते हैं कि लोग गाबा में साथ आएं, क्रिकेट का आनंद लें और ऑस्ट्रेलिया-भारत का समर्थन करें।टिम पेन ने कहा कि दर्शक खेल के खेल के साथ साथ खिलाड़ियों का भी सम्मान करें और खिलाडियों को एक अच्छा माहोल दें।