गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण कर कहा मजहब के आधार पर भेदभाव नही होना चाहिए

लखनऊ : पूरे देश में आज 72वां गणतंत्र दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी गणतंत्र दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने सहयोगी मंत्रियों तथा अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजा रोहण किया।गणतंत्र दिवस समारोह आज लखनऊ के विधानसभा के सामने किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधान सभा प्रांगण में ध्वाजा रोहण किया और परेड की सलामी ली।इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य मंत्री भी समारोह में मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानसभा मार्ग पर सजावट की गई।विधानसभा भवन पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।ध्वाजा रोहण के बाद सेना, अर्धसैनिक बल, पीएसी, पुलिस, होमगार्ड तथा एनसीसी के छात्र-छात्राओं के साथ स्कूली बच्चों ने परेड कर सलामी दी।

गणतंत्र दिवस के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला परूष और जाति मजहब के आधार पर कोई भेदभाव न हो भारत क संविधान में कभी भी इस प्रकार की विकृती को कोई भी महत्व नही दिया है।

12 thoughts on “गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण कर कहा मजहब के आधार पर भेदभाव नही होना चाहिए

  1. Pingback: cialis use in dogs
  2. Pingback: buy online viagra

Comments are closed.