दिल्ली हिंसा मामले में राकेश टिकैत समेत 40 किसान नेतओं के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद पुलिस बेहद सख्त हो गई है। पुलिस ने अब तक उपद्रव करने वाले 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में अभी 30 और एफआईआर दर्ज हो सकतीं हैं।उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में किसान नेता राकेश टिकैत, बलजीत सिंह, जोगिंदर उमराह,गौतम सिंह,रजिंदर सिंह,दर्शन पाल,सरवन सिंह और योगेंद्र यादव के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन सभी किसान नेताओं के खिलाफ ट्रैक्टर परेड के लिये तय की गई शर्तों और नियमों का उल्लघंन करने का आरोप है।

नांगलोई थाने में दर्ज हुई एफआईआर में डकैती की धारा लगाई गई है। दर्ज हुई एउआइआर में उन किसान नेताओं के नाम शामिल है जो सरकार के साथ बात करने के लिये विज्ञान भवन जाया करते थे।एफआईआर में राजेंद्र यादव का नाम भी शामिल है। नांगलोई थाने में डकैती की धारा इसलिये लगाये गई है क्योकि कुछ उपद्रवी पुलिस के पास से आँसू गैस के गोले लेके भाग गये थे।