मैनपुरी : उपनगर भोगांव की मूलनिवासी प्रिया मिश्रा ने इंजीनियिरिंग कॉलेज एन एस आई टी जयपुर में 9 वां स्थान प्राप्त कर डॉक्टरेट करने के लिये सिलेक्ट होकर अपनी उच्च प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इससे पहले उन्होंने दिसम्बर 2020 में नेता जी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी से एम टेक की डिग्री सम्मान सहित प्राप्त की । 9 सीजीपीए अंक प्राप्त करके अपने मेधावी होने का परिचय दिया है। प्रिया मिश्रा मैनपुरी जिले की भोगांव कस्बे की मूल निवासी है और भोगांव कस्बे के मोहल्ला पथरिया के एडवोकेट दम्पति शीलेन्द्र मिश्रा व दमयन्ती मिश्रा की पुत्री है और अपने आई आई टीयन भाई शालीन मिश्रा की छोटी बहिन है।
113 thoughts on “डॉक्टरेट में चयनित हुईं प्रिया मिश्रा”
Comments are closed.