मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच छिड़ी जुबानी जंग

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच ट्विटर पर जीवन दर्शन को लेकर वॉर शुरू हो गया है। “जीवन कैसे जियें” को लेकर सीएम योगी के ट्वीट पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है। मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री में कुर्सी की रेस और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ट्विटर पर छिड़ी यह सियासी जंग दिलचस्प हो गई है।

अखिलेश यादव मुखय्मंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी और अखिलेश यादव दोनों ही एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं, लेकिन दोनों ही एक-दूसरे का नाम लेने से बचते हैं।

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘हम जीवन में कितने दिन जी रहे हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि हमने कैसा जीवन जिया ये महत्वपूर्ण होता है’।

योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट के करीब डेढ़ घंटे बाद अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया। अखिलेश ने लिखा कि ‘महत्वपूर्ण ये नहीं है कि हमने कैसा जीवन जिया, महत्वपूर्ण ये है कि हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया’। भाजपा ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। अब तो भाजपाइयों के प्रवचन तक अच्छे नहीं लगते, उनके दिए गए वचन की तो क्या ही बात करें।”

अपने नेताओं के साथ ही समर्थक भी इस सोशल मीडिया वॉर में कूद पड़े हैं। दोनों के समर्थक लागातार अपने नेताओं के समर्थन में लागातार ट्वीट कर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहें हैं।
कोई सीएम योगी को टवीट का हताशा का प्रतीक  बता रहा है तो कोई उन्हें संत महात्मा बता रहा है। अखिलेश के जबाव पर भी रोचक कमेंट दिखाई दे रहे हैं।

इससे पहले भी ‘अब्बा जान’ को लेकर दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी।
सीएम योगी ने मुलायम सिंह के लिए अब्बा जान शब्द का प्रयोग किया था जिसके बाद अखिलेश ने टिवटर पर जबाव दिया था । दोनों दलों के समर्थक इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर लडते दिखे थे।

अब सोशल मीडिया पर छिडी ये नई जंग क्या गुल खिलाती है ये देखना दिलचस्प होगा।