लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।सत्ताधारी पार्टी के साथ-साथ विपक्षी दल भी मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए वादे पर वादे किए जा रहे हैं।इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने चुनावी वादो को प्रलोभन बताते हुए भाजपा और सपा के साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए,मायावती ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि ‘यूपी में खासकर भाजपा, सपा, कांग्रेस आदि के द्वारा प्रदेश की जनता को लुभाने व गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है, जिनको सत्ता में आने के बाद अधिकांशः भुला दिया जाता है। अभी तक का इनका यही इतिहास रहा है। जनता इनसे सतर्क रहे।’
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में विपक्ष पर निशाना साधते हुए लिखा कि;“भाजपा और सपा जनता को जो वादे कर रही हैं वे काम उन्होंने यहां अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए? कांग्रेस पार्टी भी महिलाओं को 40% टिकट व स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है वे काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नही किए जहाँ इनकी सरकारें हैं? यह भी सोचने की बात है”।
बसपा सुप्रीमो मायावती विपक्षी दलो पर समय समय पर हमला बोलती रहती हैं।बसपा के हर मोर्चा के साथ लगातार बैठक में व्यस्त मायावती ने चुनावी वादो को लेकर मौजूदा सरकार के साथ-साथ विपक्ष पर सवाल उठा दिए।