आशादीप फाउन्डेशन ने युवाओं में जगाई आशा

गाजियाबाद : आशादीप फाउन्डेशन एक गैर सरकारी स्वयं सेवी संस्था है, जो लगभग 40 वर्षों से बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों के उत्थान व समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कार्य कर रही है|

       आज दिनांक 21/01/2022 को आशादीप फाउन्डेशन संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के रोजगार-परक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं के साथ मिलकर एल्यूमनी डे का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों से युवाओं ने संस्था आशादीप फाउन्डेशन में प्रशिक्षण और रोजगार प्राप्त करके अपना जीवन सफल बनाया, परिवार और समाज में योगदान दिया, इसी माध्यम में अपने विचार साझा किये, कार्यक्रम में पधारे अन्य युवाओं का मार्गदर्शन किया व प्रोत्साहित किया|

      संस्था के डायरेक्टर आदरणीय एच0 के0 चेट्टी जी ने सभी युवाओं व अतिथियों का अभिवादन किया तथा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को शाल भेंटकर सम्मानित किया| जो प्रशिक्षणार्थी गत वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकें है, उन्हें संस्था के डायरेक्टर व अतिथिगणों के शुभ हाथों से प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये| कुछ प्रशिक्षणार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बाँध दिया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव जी सभी युवाओं को अपने विचारों से ओत-प्रोत किया व उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणा दी, उन्होंने कहा कि दूर दृष्टि, पक्का इरादा और अनुशासन का वातावरण बना समाज में व्याप्त नफ़रत, असहिष्णुता का समूलनाश कर देश को नई दिशा दी जा सकती है, हमें सद्भाव, प्रेम और सहयोग जन-जन में पैदाकर समुचित विकास के मार्ग पर जन-जन को पहुँचाना है, वहीँ महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने मनमोहक व प्रेरणा से परिपूर्ण कविता को प्रस्तुत कर सभी युवतियों को निडर होकर आगे बढ़ाने व अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया| संस्था आशादीप फाउन्डेशन के इस कार्यक्रम में आशा से बहुत अधिक  युवाओं और युवतियों ने भाग लिया और सभी बहुत प्रसन्न थे और विचार भी व्यक्त किया|

      इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे शिक्षाविद राम दुलार यादव लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष, बिन्दू राय अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला उत्थान संस्था, मनीषा, तरन्नुम, मंताशा, अलीशा, यास्मीन, सोनी, अन्य सहयोगियों ने भाग लिया व कार्यक्रम को सफल बनाया| टेक्नीकल कोर्स पास किया प्रमुख रही: संजना गुप्ता, साबिया, नूरी, साइमा, नेहा जैदी, आरशी सानिया, साहिल आदि|