लखनऊ : कोरोना वायरस के संक्रमण ने उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तेजी से रफ्तार पकड़ ली है।करीब एक महीने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना के 500 से ज्यादा मरीज मिले हैं। बीते दिन उत्तर प्रदेश में एक दिन में कुल 79,702 सैम्पल की जांच की गई। जिसमें से 509 सक्रिय मामले सामने आये हैं।इससे पहले प्रदेश में 29 जून को 548 कोरोना के मरीज मिले थे।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान 410 लोग और अब तक कुल 20,74,958 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2,966 एक्टिव मामले है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की जांच के साथ साथ वैक्सीनेशन का काम भी लगातार हो रहा है। 28 जुलाई, 2022 को एक दिन में 5,04,966 वैक्सीन की डोज दी गयी है।
167 thoughts on “एक महीने बाद उत्तर प्रदेश में मिले 500 से अधिक कोरोना के नए मामले”
Comments are closed.