हिंदुस्तान के ये 10 बच्चे उम्र में छोटे लेकिन बिजनेस करके बन गए करोड़ों के मालिक

चीनी दार्शनिक फ़ाहियान ने भारत दौरे के बाद कहा था कि हिंदुस्तान के हर घर में इंजीनियर, डॉक्टर और बिजनेस मैन पैदा होते हैं…बस वो खुद को पहचान नहीं पाते…फ़ाहियान की इस बात को हिंदुस्तान के इन १० बच्चों ने सब साबित कर दिया है…जो उम्र में तो छोटे हैं लेकिन अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों को अपनी काबिलित से टक्कर दे रहे हैं और कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं…जिन १० बच्चों की हम बात कर रहे हैं इनमें कोई बिजनेसमैन है तो कोई स्टार्टअप चला रहा है तो कोई पर्यावरणविद है…एक तो अपनी खुद की मल्टीनेशनल कंपनी चला रहा है और करोडो़ं में नोट छाप रहा है…तो आइए देर न करते हुए जानते हैं उन १० बच्चों के नाम जो है भविष्य के अंबानी…शुरुआत दसवें नंबर से करेंगे

10वें नंबर पर नाम आता है तिलक मेहता

पेपर एंड पार्सल कंपनी के फाउंडर तिलक मेहता मात्र 13 साल के है लेकिन एक ऐसी कंपनी के फाउंडर बने जो मुंबई में काफी प्रसिद्ध हो गई वो भी बहुत कम खर्च में…जिस उम्र में बच्चे खेलने के अलावा कुछ नहीं सोचते हैं उस छोटी उम्र में तिलक ने कंपनी खड़ी कर दी और इस कार्य में उनके परिवार वालों ने उनका काफी साथ दिया है…आज के समय में जब सभी बच्चे खेलने में दिन बीता देते है तब तिलक ने कुछ अलग सोचते हुए ही अपनी एक अलग पहचान बनाई है…तिलक मेहता को भविष्य का अंबानी कहा जाता है…तिलक ने अपनी एक छोटी सी परेशानी को हल करने के लिए कुछ ऐसा तरीका सोचा की पूरी मुम्बई में उनका नाम मशहूर हो गया और आज के समय के सबसे कम उम्र के युवा उद्यमी बन चुके हैं…और उनके स्टार्टअपकी सफलता की वजह से उन्हे ग्लोबल चाइल्ड प्रॉडिगी अवार्ड से सम्मानित किया गया.

9बे नंबर पर आता है लिसिप्रिया कंगुजम

क्यूट स्माइल के साथ दिखता ये चेहरा कोई मामूली चहरा नही है…बल्कि ये भारत की क्लाइमेट एक्टिविस्ट हैं…लूसी जहां लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरुक करती हैं तो वहीं अपनी मूवमेंट से सुर्खियों में छाई रहती है…लिसिप्रिया कंगुजम ने 2019 में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चिल्ड्रन अवार्ड जीता था…इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार और इंडिया पीस प्राइज़ से भी सम्मानित हो चुकी हैं…विश्व स्तर पर सबसे कम उम्र की जलवायु कार्यकर्ताओं में से एक लिसिप्रिया मैड्रिड, स्पेन में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2019 में विश्व नेताओं को संबोधित कर चुकी हैं…इन्हे ग्रेटा थुनबर्ग कहा जाता है…पर्यावरण को लेकर ये इतनी फिक्रमंद हैं कि इन्होंने SUKIFU नाम से एक डिवीइस भी बनाया है…जिसे वो एनर्जी की मदद से हवा को पानी में बदल देता है…लिसिप्रिया की गिनती यूएन की सबसे छोटी क्लाइमेट एक्टिविस्ट की लिस्ट में गिना जाता है…लिसिप्रिया को लोकप्रियता तब मिली जब पीएम मोदी ने पर्यावरण को लेकर इनके द्वारा किए गए कार्यों पर इनकी पहचान की…

8वें नंबर पर नाम आता है अद्वैत कोलारकर का

8 साल के अद्वैत कोलारकर ने कला की दुनिया में तहलका मचा रखा है. वैसे तो अद्वैत महाराष्ट्र के पुणे से हैं लेकिन साल 2016 में वो अपने परिवार के साथ कनाडा चले गए थे. वहां पहुंचकर वो कनाडा के सेंट जॉन आर्ट सेंटर में अपनी पेंटिंग्स की अकेली प्रदर्शनी लगवाने वाले सबसे सफल नन्हे कलाकार बन गए.इससे भी ज़्यादा आश्चर्य की बात ये है कि उनकी पेंटिंग सैंकड़ों डॉलर में बिक रही हैं. कोलारकर की पेंटिंग की प्रेरण गैलेक्सी, डायनासोर और ड्रैगन जैसे विषय हैं. अभी हाल ही में उनकी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी न्यूयॉर्क के आर्ट एक्सपो में भी लगी थी. आपको बता दें कि न्यूयॉर्क का आर्ट एक्सपो दुनिया का सबसे बड़ा आर्ट ट्रेड शो है.कई लोग तो अद्वैत को ‘Colour Blizzard’ भी कहते

7वें नंबर पर नाम आता है वृत्ति गुजराल का

वृत्ति गुजराल क्लासिकल डांस की दुनियां में सबसे जाना पहचाना नाम है…वृत्ति जहां अपनी कला से भारतीय संस्कृति और लोककला को पहचान दे रहे हैं तो खुद भी अपनी पहचान बना रही है…वृत्ति की प्रतिभा का जादू ऐसा है कि उन्होंने ग्लोबल चाइल्ड प्रॉडिगी अवार्ड २०२० पर अपनी दावेदारी पेश की और उसे हासिल भी किया…वृत्ति जहां कई बड़े इवेंट्स का हिस्सा रही है तो वहीं युवाओं को अपनी कला से काफी मुतासिर कर रही है…वृत्ति कई राज्यों में अपनी परफटरमेंस का जलवा दिखा चुकी है…और इनका लक्ष्य क्लासिकल डांस को ग्लोबल लेवल पर ले जाना है…

6वें नंबर पर नाम आता है मास्टर तृप्तिराज पांड्या

तृप्तिराज पांड्या का नाम तबले पर उनकी थाप के लिए जाना जाता है…तृप्तिराज पांड्या
भारत के सबसे युवा तबला वादक हैं…और उनकी पहचान ग्लोबल लेवल पर होती है…क्योंकि तृप्तिराज पांड्या को तबला पर उनके खास अंदाज के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है…मात्र डेढ साल की उम्र से तृप्तिराज पांड्या तबला बजा रहे हैं और तबले पर तान छेड़ने की वजह से पीएम मोदी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सम्मानित होने का इनको मौका मिला है…तृप्तिराज पांड्या ने दो साल की उम्र में पब्लिक के सामने मुंबई के कॉलेज में अपना परफॉर्मेंस दिया था…तो तीन साल की उम्र में ऑल इंडिया रेडियों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अब ये एक सुपरस्टार की तरह पहचाने जाते हैं…

5वें नंबर पर नाम आता है पूजा विश्नोई का

पूजा विश्नोई को वंडर गर्ल के नाम से भी जाना जाता है…पूजा
एथलीट हैं और उनकी फिटनेस के लोग कायल हैं…मात्र ११ साल की पूजा तब सुर्खियों में आई थी जब पांच साल की उम्र में सिक्स पैक एव्स बनाने वाली एशिया की सबसे पहली बच्ची बनी थी…पूजा अपनी प्रतिभा के दम कर कई टोप शोज का हिस्सा रही हैं तो वहीं कई दिग्गज हस्तियों के साथ पूजा का वास्ता रहा है…छोटे से गांव से आने वाली पूजा आज पूरी दुनियां में अपनी अलग पहचान रखती है…उनकी काबिलियत का आलम ये था कि दस साल की उम्र में उन्होंने ३ किलो मीटर का सफर मात्र १२.५ मिनट में पूरा करके सबको चौंका दिया था और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला था…पूजा का टैलेन्ट देखकर अच्छे अच्छे एथलीट चकरा जाते हैं…पूजा फिलहाल ओलंपिक में शामिल होने के लिए पसीना बहा रही है

चौथे नंबर पर नाम आता है कौटिल्य पंडित

क्यूट सा दिखने वाला कौटिल्य भारत का गूगल बॉय कहलाता है…कौटिल्य किसी भी सवाल का उत्तर कई बार मात्र ५ सेकेंड में दे देते हैं…और इसीलिए इन्हे लोकप्रियता हासिल है…१.३० आईक्यू के साथ इनकी पहचान केबीसी की वजह से भी होती है…अपने हुनर के दम पर ये केबीसी पहुंचे थे…इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणव मुखर्जी से भी इनको सम्मान मिला था…कौटिल्य किसी भी चीज को बड़ी ही आसानी से याद कर लेते हैं और मात्र ५ साल की उम्र में इन्होने पूरी की पूरी ज्योग्राफी याद कर ली थी…ऐसा कोई बिषय नहीं है जिसमें कौटिल्य को महारत हासिल न हो मैथ, साइंस जैसे सबजेक्ट तो उन्हें हिंदी की तरह याद है…

तीसरे नंबर पर नाम आता है अर्शदीप सिंह का

खूबसूरत तस्वीरें हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है…और अर्सदीप सिंह को अपनी तस्वीरों में जान डालकर लोगों के दीवाना बनाना बड़े अच्छे से आता है…अर्सदीप सिंह की उम्र ज्यादा नहीं है लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट से साबित कर दिया कि उम्र महज एक नंबर है…वो उस नंबर से कहीं आगे का तजुर्वा रखते हैं…१२ साल के अर्शदीप सिंह अपनी कला में इतने महारथी है कि अच्छे अच्छे फोटोग्राफर उनके सामने कतराते हैं…अर्शदीप सिंह की वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी देखकर आप चौक जाएंगे…अर्सदीप को पापा से बर्थ डे पर गिफ्ट में कैमरा मिला तो फिर क्या था अर्शदीप ने उससे अपने पैशन को और पॉलिस कर लिया औऱ आज एक जाना पहचाना नाम है…इनके टैलेट् को देखते हुए २०१८ में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द इयर एशिया के अवॉर्ड से नवाजा गया…
दूसरे नंबर पर नाम आता है लीडियन नदस्वरम का

भारत के सबसे यंग पियानों प्लेयर्स का नाम लिया जाता है तो लीडियन नमदस्वरम का नाम सबसे ऊपर आता है…पियानों पर इनकी उंगलियां ऐसे नाचती है…जैसे बिजली…लीडियन बांकी बच्चों से एक दम अलग है और वो इसलिए क्योंकि इन्होंने साल २०१९ में सीवियस टैलेंट सो जीता था…और इस शो में इन्होंने मात्र एक मिनट में २५० वीट्स बजाकर जजिस को चौंका दिया था…और ये संभव तब हुआ है जब लिडियन ने एआर रहमान की कंपनी में चार साल प्रैक्टिस की है और इनके खुद के पापा ने इन्हे इस कला का महारथी बनाया है…लीडियन आज एक सोसल मीडिया स्टार बन चुके हैं और अपने यूट्यूब चैनल के जरिए ये अक्सर अपने हुनर का जलवा बिखेरते दिख जाते हैं…

नंबर-1 पर नाम आता है रमेश बाबू प्रगनांनधा का

शतंरज की दुनियां में विश्वनाथन आनंद का नाम अक्सर लिया जाता है…लेकिन रमेश बाबू ने तो उनको भी पीछे छोड़ दिया…शतरंज की दुनियां के मास्टर रमेश बाबू को ग्रैड मास्टर के नाम से जाना जाता है…महज सोलह साल की उम्र में रमेस बाबू ने कई महारथियों को परास्त किया है और इतनी बड़ी बाजिया जीती है कि इनका नाम बड़े अदब के साथ लिया जाता है…रमेश बाबू ने मात्र दस साल की उम्र में यंगेस्ट इंटरनेशनल मास्टर का खिताब जीतने के अलावा रमेश बाबू ने साल २०१३ और २०१५ में वर्ल्ड यूथ चैस चैपिंयनशिप जीतकर हंगामा मचा दिया था…हाल ही में रमेश बाबू ने वर्ल्ड के नंबर वन चैस प्लेयर मैग्नस कार्लरसन को भी पछाड़ दिया….

तो दोस्तों ये है देश के १० बच्चे जो अपनी काबिलियत पर दुनियां बर में धूम मचा रहे हैं