लखनऊ के आलिया अपार्टमेंट हादसे में कई परिवार तबाह हो गए…किसी ने मां को खो दिया तो किसी ने पत्नी को खो दिया…किसी की मांग का सिंदूर छूट गया तो किसी का बेटा दूर हो गया…हादसे में कई घरों की खुशियां तबाह हो गई और कईयों ने अपनो को खोया लेकिन इस हादसे के बाद चमत्कार भी देखने को मिला…एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई लेकिन परिवार का मासूम बेटा बच गया और इसका कारण बना कार्टून शो डोरेमोन…जिस बच्चे की हम बात कर रहे हैं उसका नाम मुस्तफा है…मुस्तफा हादसे के वक्त मां और दादी के साथ था…जब हादसा हुआ तो उसकी मां और दादी बचने के लिए इधर उधर भाग रहीं थी…और तभी मुस्तफा ने समझदारी का काम किया और खुद को सुरक्षित कर लिया…दरअसल अलाया अपार्टमेंट हादसे में 6 साल का मुस्तफा बाल-बाल बच गया, लेकिन उसने अपनी मां उज्मा और दादी बेगम हैदर को खो दिया।
मुस्तफा की जान कार्टून शो डोरेमॉन ने बचा ली…मुस्तफा की माने तो उसके पसंदीदा कार्टून शो से सीखे गए सबक थे, जिसने उसकी जान बचाई…मुस्तफा ने कहा, ‘मैं डर गया था लेकिन मुझे कार्टून शो डोरेमोन का एक एपिसोड याद आया जिसमें नोबिता को भूकंप के दौरान घर के कोने में या बिस्तर के नीचे शरण लेकर खुद को बचाने के बारे में सिखाया गया था…एक सेकंड बर्बाद किए बिना, मैंने बिस्तर के नीचे शरण ले ली और मैंबच गया…मुस्तफा की माने तो उसने अपनी मां को चिल्लाते हुए देखा था…जो हादसे के वक्त सबकी सुरक्षा को लेकर इधर उधर भाग रही थी…मुस्तफा की माने तो पल भर में अंधेरा हो गया था…पूरी इमारत ढह गई…मुस्तफा के पिता अब्बास हैदर, जो समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैं, घटना के समय घर पर नहीं थे, जबकि उनके दादा, अमीर हैदर इस घटना में बाल-बाल बच गए…मुस्तफा को अब तक उसकी मां औऱ दादी के बारे में नहीं बताया गया है…परिवार सिर्फ इस बात को ही सोच सोचकर परेशान है कि जब मुस्तफा घर आएगा और अपनी मां के साथ साथ दादी के बारे में पूछेगा तो उसको क्या जवाब दिया जाएगा