यूपी का ये लड़का 35 रुपये की बाजी लगाकर 70 लाख जीता, भारत-न्यूजीलैंड सीरीज ने चमका दी किस्मत

किस्मत का कुछ भरोसा नहीं कब राजा को रंक और रंग को राजा बना दे सोचिए कोई 75 बार एक ही दांव लगा रहा हो और जीत न मिले तो हो सकता है कि हार मान ली जाए लेकिन देवरिया के युवक ने 75 बार मिली हार को 76वीं बार में जीत में तब्दील कर दिया और 70 लाख रुपये इनाम में जीत लिया मात्र 35 रुपये की बाजी ऑनलाइन लगाई और 70 लाख जीत लिए विजेता युवक की जिस हरकत से घर वाले तक खफा रहते थे आज उसी हरकत ने लखपति बना दिया तो पूरा परिवार और गांव वाले जश्न मना रहे हैं दरअसल

अरविंद सिंह कुशवाहा नाम के युवक ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर एक बाजी लगाई थी और उसी बाजी ने मालामाल कर दिया  दरअसल अरविंद ने इंडिया और न्यूजीलैंड के 20-20 मैच में फैंटेसी गेम के जरिये 70 लाख रुपये का इनाम जीता है भारी-भरकम राशि जीतने के बाद से अरविंद घरवालों का खुशी का ठिकाना नहीं है वहीं, भाटपाररानी के बीजेपी विधायक सभाकुंवर और जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी को इसकी जानकारी हुई तो वो भी अरविंद के घर बधाई देने के लिए पहुंचे

 दरसअल देवरिया जिले के रघुनाथपुर गांव के के रहने वाले अरविंद कुशवाहा ने 70 लाख रुपये फैंटेसी गेम खेल में जीते हैं अरविंद ने भारत-न्यूजीलैंड के मैच पर 35 रुपये लगाए थे जिसमें अरविंद की 951.5 अंकों के साथ पहली रैंक आई कुछ ही देर बाद टैक्स कटने के बाद अरविंद के बैंक अकाउंट में 49 लाख रुपये की राशि जमा हो गई ये देखकर अरविंद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं, जब उन्होंने अपने परिवार के लोगों को बताई तो सभी खुशी से झूम उठे  अरविंद ने बताया कि वो पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं और काफी समय से दुबई में काम कर रहे हैं बीच-बीच में उनका देवरिया में आना लगा रहता है 6 महीने पहले ही देवरिया लौटे जब उनसे पूछा गया कि वो कब से फैंटेसी गेम खेल रहे हैं तो अरविंद ने कहा, करीब पांच साल पहले उन्होंने गांव के युवकों को फैंटेसी गेम खेलते हुए देखा था गांव के लोगों के कहने पर उन्होंने भी मोबाइल एप डाउनलोड कर किया और फैंटेसी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था अरविंद के मुताबिक वो अब तक 75 बार फैंटेसी क्रिकेट में पैसा लगा चुके हैं शुरुआत में 49 रुपये की शर्त लगाते थे, कभी जीत होती थी तो कभी ये पैसा भी वापस नहीं मिलता था 5 दिन पहले भी जब वो खेल रहे थे तो अरविंद को 49 रुपये का 100 परसेंट जीत का ऑफर मिला

इस पर उन्होंने 66 रुपये जीते अरविंद ने बताया कि वो 27 जनवरी को इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच हो रहे 20-20 मैच में 35 रुपये की शर्त लगाई थी उन्होंने 951.5 प्वाइंट जीते इसमें उनकी पहली रैंक आई और उन्हें 70 लाख का इनाम हासिल हुआ थोड़ी ही समय में टैक्स कटने के बाद बचने वाली राशि 49 लाख रुपये उनके बैंक अकाउंट में आ गई अरविंद की जीत पर उनके परिवार और दोस्तों में काफी खुशी है सभी ने उन्हें अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं ड्रीम इलेवन में होने वाले फैंटेसी क्रिकेट मैच के पहले दोनों टीमों से ग्यारह खिलाड़ी चुनने होते हैं उनपर पैसे लगाए जाते हैं, जैसे वो खिलाड़ी मैच में अच्छा प्रदर्शन करता है तो पैसे लगाने वाल को प्वाइंट मिलते हैं ड्रीम इलेवन खेलने वाले जिस खिलाड़ी के प्वाइंट ज्यादा होते हैं वो पहली रैंक हासिल करता है अरविंद की जीत के बाद परिवार के लोग जहां जश्न मनाने में लगे हैं तो वहीं पूरे प्रदेश में अरविंद की चर्चा हो रही है अरविंद का कहना है कि वो जीत की रकम से परिवार के लिए कुछ करना चाहता है और अपना कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहता है