वर्ल्ड कप में पहली बार दिखेगी महिला शक्ती, महिला अंपायर के साथ ही महिला रैफरी करेगी सारे फैसले  

हिंदुस्तान की महिलाएं किसी भी लिहाज से कम नहीं है  महिलाओं की तूती आर्मी से लेकर एयरफोर्स और नेवी से लेकर क्रिकेट तक में बोलती है और अब महिला शक्ति की शक्ति का एसा डंका बजा है कि आईसीसी ने भी एक बड़ा और अहम फैसला लेते हुए आमिर खान की फिल्म दंगल के डॉयलॉग म्हारी छोरिया क्या छोरों से कम हैं को सही साबित कर दिया अब तक आपने मैन्स और वुमैन्स क्रिकेट मैच में रैफरी और अंपायर की भूमिका में अक्सर पुरुषों को देखा होगा लेकिन पहली बार वर्ल्ड कप के मैच में ऑफिशियल्स की भूमिका में महिलाओं को डंका बजेगा आईसीसी ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसने हंगामा बरपा दिया है औऱ हंगामा ऐसा बरपा है कि क्रिकेट फैन्स भी इसका स्वागत कर रहे हैं और तारीफ में सबका यही कहना है कि यही तो है बदलते हिंदुस्तान की शानदार तस्वीर दरअसल आईसीसी ने महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा फैसला लिया है

 इस साल होने वाले महिला T20 वर्ल्ड कप के मैच ऑफिशियल्स को लेकर आईसीसी ने निर्णय लिया है इस वर्ल्ड कप में होने वाले मैचों के लिए सभी मैच ऑफिशियल्स महिलाएं होंगी महिला क्रिकेट के इतिहास में ये एक महत्वपूर्ण फैसला कहा जा सकता है महिला T20 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा। अंपायरों में भारतीय नाम भी शामिल हैं

आईसीसी के जनरल मैनेजर वसीम खान ने कहा कि महिला T20 वर्ल्ड कप के मैच ऑफिशियल्स के पैनल की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है हाल ही के वर्षों में महिला क्रिकेट में निरंतर वृद्धि हुई है और इस क्रम में हम महिलाओं को उच्च स्तर पर अवसर प्रदान करने के लिए एक रास्ते का निर्माण कर रहे हैं  ये घोषणा उस सफ़र की शुरुआत है, जहां इस गेम में पुरुष और महिला को समान अवसर मिले हम अपनी महिला ऑफिशियल्स का लगातार समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं पैनल में 7 महिलाएं ऐसी हैं जिनका पहला T20 वर्ल्ड कप होगा। क्लेयर पोलोसाक वो अम्पायर हैं जो 2016 से लगातार हर आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में शामिल रही हैं ऑस्ट्रेलिया की यह महिला अपने चौथे टी20 वर्ल्ड कप में काम रेंगी।

 भारत से वृंदा राठी और एन जननी पहली बार वर्ल्ड कप में अम्पायरिंग करेंगी। भारत से जीएस लक्ष्मी को मैच रेफरी भी बनाया गया है आइए एक नजर डालते हैं कि किसको क्या जिम्मेदारी दी गई है

 भारत से जीएस लक्ष्मी, दक्षिण अफ्रीका से शांद्रे फिट्ज, श्रीलंका से माइकल पेरियर को शामिल किया गया इसके अलावा अंपायर की भूमिका में इग्लैंड की सू रेडफर्न, आस्ट्रेलिया एलोइस शेरिडन को अहम जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा क्लेयर पोलोसाक , वेस्ट इंडीज से जैकलीन विलियम्स और न्यूजीलैंड से किम कॉटन को अंपायर बनाया गया है दक्षिण अफ्रीका से लॉरेन एजेनबाग , इग्लैंड से अन्ना हैरिस, इंडिया से वृंदा राठी, एन जननी के अलावा श्रीलंका से निमाली परेरा को अहम जिम्मेदारी मिली है  तो ये वो महिलाएं हैं जो इस बार वुमेन वर्ल्ड कप में महिला शक्ति का डंका बजाएगी और साबित करेंगी कि वो किसी भी लिहाज से पुरुषों से कम नहीं है