छोटा कद होने के कारण नहीं मिल रही दुल्हन अब 3 फीट के दानिश की शादी कराएंगे मुख्यमंत्री

आपको ढाई फीट के अजीम मंसूरी तो याद ही होंगे जिन्होंने अपनीशादी न होने पर पूरे यूपी में हल्ला मचा रखा था और कुछ महीने पहले ही उन्हें अपनी दुल्हन नसीब हुई थी उसके बाद से अजीम भाई तो खबरों से गायब हैं लेकिन अब उन्हीं के जेसे एक और महाशय सामने आ गए हैं जिन्होंने सीधे सीएम योगी को खत लिखकर अपनी शादी की गुहार लगा दी है

3 फीट लंबे दानिश ने न केवल सीएम को खत लिखा वलिक पुलिस के पास जाकर भी अपना दुखडा रोया और बताया कि छोटा कद होने के कारण उसे कोई लड़की नहीं मिल रही है।पूरा मामला मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया है। 3 फीट के दानिश अपनी शादी करवाने की फरियाद लेकर खतौली कोतवाली पहुंच गए। 20 वर्षीय दानिश की फरियाद सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए। तो वहीं, अब पुलिसकर्मियों को समझ नहीं आ रहा कि इसका समाधान कैसे किया जाए।

3 फीट के दानिश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन भी भेजा है। जिसमें उसने अपनी पेंशन बनवाने और शादी करवाने की गुहार लगाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दानिश मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कोतवाली क्षेत्र के ढाकन चैक का रहने वाला है और दिव्यांग है।

दानिश ने ज्ञापन में लिखा, उसका छोटा कद होने के कारण उसे कोई दुल्हन नहीं मिल पा रही है। कई बार उसके लिए रिश्ते आए, लेकिन हर बार उसका रिश्ता टूट जाता है। मैं अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा हूं और ढाकन चैक पर एक कपड़े की दुकान लगाता हूं। दानिश की मानंे तो वह इस बार अपने वार्ड नंबर 9 से सभासदी का चुनाव भी लड़ना चाहतंे हैं।  इस मामले में जब जिले के आलाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली।