यूपी का वो इकलौता IPS अधिकारी जो लग्जरी गाड़ी पर नहीं साइकिल पर चलता है

IPS का नाम सुनते ही आपके जहन में हूटर और आगे पीछे चलते रंग रूटों की तस्वीर कौध जाती है लेकिन उत्तर प्रदेश के एक ऐसे IPS अधिकारी से आपको मिलवाएंगे जिसके पास रुतबा है लेकिन उसका रौब नहीं दिखता जिसके पास पॉवर है लेकिन पब्लिक को धौंस नहीं देता लग्जरी गाड़ी का इनको शौक नहीं है साइकिल पर सवार होकर निकलते हैं और अच्छे अच्छों की हब्बी तब्बी भुला देते हैं

 ये ऐसे अधिकारी है जिनकी गाड़ी का हूटर नहीं साइकिल की घंटी की आवाज लापरवाह अधिकारियों की हवा खराब कर देती है जनाब कभी साइकिल पर सवार होकर जनता के बीच पहुंच जाते हैं तो कभी साइकिल पर ही सवार होकर औचक निरीक्षण करने लगते हैं

 दरअसल हम बात कर रहे हैं शामली जिले के पुलिस कप्तान IPS अभिषेक की पुलिस कप्तान साहब की सादगी का एसा असर है कि जनता तो उन्हे सिर आंखों पर बिठा रही है लेकिन अधिकारी और नेता इनका वर्किंग स्टाइल देखकर हैरान है हर रोज किसी ने किसी चौकी या फिर थाने पर अभिषेक अपनी साइकिल की घंटी को ट्रिन ट्रिन करते पहुंच जाते हैं और हड़कंप मचा देते हैं एक बार फिर पुलिस अधीक्षक ने करीब 15 किलोमीटर तक साइकिल चलाई और थाने में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया पुलिस की सतर्कता का जायजा लेने थाने पहुंचे पुलिस कप्तान को जब पुलिस वालों ने देखा तो उनके हाथ पांव फूल गए कोई अव्यवस्था को व्यवस्था में बदलने की कोशिश कर रहा था तो कोई उनके चाय पानी का इंतजाम कर रहा था और कप्तान साहब अपने रंगरूटों की इस उथल पुथल को निहार कर मुस्करा रहे थे

दरअसल बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक जनपद पुलिस की सतर्कता का जायजा लेने के लिए साइकिल पर सवार होकर निकले तकरीबन 15 किलोमीटर साइकिल को चलाते हुए पुलिस अधीक्षक सादी वर्दी में कांधला थाने पहुंचे मौके पर पुलिस अधीक्षक ने थाने में मिली कमियों को लेकर पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार लगाई निरीक्षण के लिए थाने पहुंचने से पहले सड़क से होकर गुजर रहे जिस किसी ने भी एसपी को सादे कपड़ों में साइकिल चलाते हुए देखा तो वो अचंभित रह गया

एक आईपीएस अफसर को पुलिस की सतर्कता का जायजा लेने के लिए साइकिल पर जाते देख लोग उन्हें एकटक निहारते रहे और उनकी तारीफ करते भी दिखे लोगों का कहना था कि पहला ऐसा अधिकारी जिले में देखा है जिसे अपने जलवों को दिखाने में नहीं बल्कि अपने काम से काम रखने के लिए पहचान मिल रही है और लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं…वर्ना अब तक तो गाड़ियों में बैठकर घूमने वालों को ही हमने सैर करते देखा है