इतिहास रचकर घर लौटी यादवों की छोरी तो स्वागत में उमड़ पड़ी पूरी सुहाग नगरी लेकिन अधिकारी रहे नदारद

ये काफिला उस हस्ती के लिए है जिसने भारत को विश्व विजेता बना दिया लोगों की ये भीड़ बताती है कि यादव छोरी ने साउथ अफ्रीका में अपने टैलेंट से जो गदर मचाया उसका असर यहां तक दिख रहा है सुहाग नगरी फिरोजाबाद की सोनम यादव विश्व विजेता बन गर लौटी तो फिर उनके स्वागत के लिए पूरा फिरोजाबाद जिला उमड़ पड़ा कहीं फुलों की बरसात हो रही थी तो कहीं माला पहना कर स्वागत किया जा रहा था कोई माथा चूम रहा था तो कोई सेल्फी ले रहा था सोनम यादव को सब आशीर्वाद दे रहे थे और सोनम सबको शुक्रिया बोल रही थी

इस मौके पर चौंकाने वाली बात ये रही कि विश्व विजेता बन लौटी बेटी के स्वागत में पूरा जिला पहुंचा लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं दिखा फिरोजाबाद महोत्सव में अधिकारियों का जमाबड़ा रहा लेकिन किसी ने सोनम से मिलने की जहमत नहीं उठाई इकलौते सपा विधायक ने मौके पर पहुंचकर सोनम का स्वागत किया जबकि जिले में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद थे और उनको सोनम की आमद की जानकारी भी थी लेकिन उन्होंने सोनम के घर जाने की जहमत नहीं उठाई 

दरअसल साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर 19 टी-20 वर्ल्डकप को जीतकर लौटीं महिला क्रिकेटर सोनम यादव अपने घर राजा के ताल पहुंची सोनम के घर पर बधाई देने वाले लोगों की भीड़ लगी रही सोनम यादव जैसे ही टूंडला टोल पर पहुंची, वैसे ही सैकड़ों की संख्या में लोग स्वागत करने के लिए पहुंच गए टूंडला टोल से हजतरपुर, उसायनी पर लोगों ने सोनम का स्वागत किया  जैसे ही राजा का ताल में सोनम यादव ने एंट्री ली तो हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर दिखे इस मौके पर सपा विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने सोनम से मुलाकात की और कहा कि फिरोजाबाद की बेटी ने शानदार प्रदर्शन किया हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं सोनम ने रोड शो के बाद मौनी बाबा आश्रम पर जाकर दर्शन किए इसके बाद वो अपने घर पर पहुंची भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में सोनम लेफ्ट ऑर्म स्पिनर गेंदबाज की भूमिका में शामिल हुई थी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में आखिरी विकेट लिया था वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने जीत लिया था घर आते ही सोनम सबसे पहले अपनी मां के गले मिली और भावुक हो गई…इसके बाद घर पर मौजूद रिस्तेदार और पड़ोंसियों से भी मुलाकात की