राखी सावंत और उनके पति आदिल खान दुर्रानी के बीच चल रहे विवाद में अब सबसे बड़े खुलासे के साथ एक नया मोड़ आ गया है । भले ही राखी अपनी हरकतों के लिए टोल होती रहती हों लेकिन उनके पति ने जो किया है उसे कभी भी माफ नहीं किया जा सकता है । रोते रोते राखी ने कैमरे पर उस सच से पर्दा हटा दिया है जिसके बाद बी टाउन में तहलका मच गया है ।
आदिल ने राखी के प्यार का नाजायज फायदा उठाकर उनका अंतरंग वीडियो रिकार्ड कर लिया है और अब इसे बेचकर पैसे कमा रहा है साथ ही राखी को ब्लैकमेल भी कर रहा है। ।
अदालत पहुंचने के दौरान राखी ने मीडिया से बात की और कहा मैं अपना पक्ष बताने के लिए अदालत में आई हूं। आदिल को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। मैंने अपना मेडिकल करवाया है और सभी सबूत भी ओशिवारा पुलिस स्टेशन को सौंपे हैं। मैं यहां जज से न्याय मांगने आई हूं। आदिल ने मुझे प्रताड़ित किया है और मेरे साथ धोखा किया है और मैं उसे जमानत नहीं दिलाना चाहती। मैंने अपने बैंक स्टेटमेंट भी दिए हैं, उसने मेरा ओटीपी लिया और मेरे पैसे चुरा लिए और उसने मेरा विश्वास तोड़ा
उनके वकीलों की टीम ने मीडिया को संबोधित किया और आगे की कार्यवाही शेयर की, उन्होंने कहा, ‘कुछ सबूत हैं जो उन्हें जमानत नहीं देने के लिए काफी गंभीर हैं। धारा 498 या 377 ही नहीं और भी गंभीर धाराएं हैं जो राखी आदिल पर आरोप लगा सकती हैं। 1.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी एक गंभीर अपराध है और इस विषय पर अदालत में भी चर्चा होगी। इस विषय को सुनवाई में लाने के बाद सजा पर विचार किया जाएगा।’
राखी ने ये भी खुलासा किया कि वे तनु चंदेल के साथ आदिल के संबंध के बारे में श्योर हैं। उन्होंने कहा, ‘आदिल ने तनु से कहा है कि इससे बाहर आने के बाद वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और पांच दिनों में उसके साथ निकाह करेंगे और क्या सबूत है कि आदिल ने तनु को यह बताया है? राखी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘मेरे पास सबूत है और जरूरत पड़ने पर मैं इसका खुलासा करूंगी।’