दिन में करता था डिलीवर खाना और रात को चुरा लेता था खजाना, न पुलिस को लगी खबर न प्रशासन को हुआ शक !

वो मुस्कराते चेहरे के साथ रेटिंग हासिल करता था दिन में सर आपका ऑर्डर कहकर लोगों को पिज्जा पहुंचाता था और रात को जिन सर ने 5 स्टार दिए उन्ही के खजाने पर हाथ साफ कर देता था बाबा महाकाल की नगरी काशी से एक पिज्जा डिलीवरी बॉय की एसी कहानी सामने आई है जिसने हंगामा बरपा दिया एक लड़का जिस पर न तो पुलिस को शक था और न प्रशासन का ध्यान इस ओर गया और इसी का फायदा उठाकर तमाम गाड़ियों पर आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर हाथ साफ कर दिया आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जो खुलासे हुए उनसे पूरे देश में हंगामा बरपा हुआ है और लोगों को ये समझ नहीं आ रहा कि किस पर यकीन किया जाए और किसपर नहीं

 दरअसल वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया पूछताछ में पता चला कि एक अभियुक्‍त दिन में पिज़्ज़ा की डिलीवरी करने के दौरान रेकी करता था और रात में अपने दोस्त संग चोरी की घटना को अंजाम देता था उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 8 मोटरसाइकिल बरामद किए पकड़े गए अभियुक्त और उसके साथी को रविवार को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया और जो कहानी पुलिस ने बताई उसने पत्रकारों और पीड़ितों की नींद उड़ा दी दरअसल, वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर थाने की पुलिस ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया

 इस घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी वरुणा ज़ोन आरती सिंह द्वारा बताया गया कि गाजीपुर जिले के जखनिया निवासी सुनील यादव एक जानी-मानी कंपनी में पिज़्ज़ा डिलीवरी का काम करता था दिन में वो बाइक से घूम घूम कर पिज़्ज़ा डिलीवरी का काम करता था इस दौरान जहां भी बुकिंग होती थी उस कॉलोनी में जाता था और चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सेफ ज़ोन की तलाश भी करता था दिनभर भ्रमण के दौरान वो चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जब सेफ जोन तलाश लेता था उसके बाद गाजीपुर जिले के दिलदारनगर के रहने वाले अपने सहयोगी दीपक के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता था पुलिस द्वारा ये भी बताया गया कि बाइक चोरी करने के बाद तुरंत इन अभियुक्तों द्वारा बाइक का नंबर प्लेट बदल दिया जाता था नंबर प्लेट बदलने के बाद दोनों अभियुक्त बाइक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा ते थे उसके बाद बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में जुट जाते थे दोनों द्वारा लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था

 ऐसे में बढ़ती हुई बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए इसके लिए पुलिस टीम लगाई गई थी पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से अभियुक्तों की पहचान और उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय होने के चलते कई जगह चोरी की घटना होने के बावजूद भी पुलिस को उसके ऊपर शक नहीं हुआ था बाइक चोरी करने वाले अभियुक्त की पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रही थी

 इसी बीच शनिवार को जब जानकारी मिली तो पुलिस टीम घेराबंदी कर गिरफ्तार कर ली पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा तथा उनकी निशानदेही पर अर्दली बाजार में स्थित पिज़्ज़ा सेंटर के बेसमेंट से चोरी की पांच बाइक और पांडेपुर स्थित एक एटीएम के समीप से तीन बाइक बरामद की पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा जुर्म स्वीकार कर लिया गया और दोनों अभियुक्तों ने पुलिस को ये भी बताया कि अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे

आरोपियों के कबूलनामे ने हर तरफ सनसनी का माहौल बना दिया है पुलिस का भी माथा चकराया हुआ है कि आखिर आरोपियों ने इतनी शातिराना शैली कैसे डेवलप की और प्रशासन की आंख में ही धूल झोंक दी पुलिस मामले की तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है और दावा है कि गैंग के और भी साथी गिरफ्तार हो सकते हैं देखना ये है कि पुलिस का ये दावा कितना कारगर साबित होता है और मामले में क्या खुलासा होता है