मुलायम सिंह के चेले की लव स्टोरी आपने देखी क्या ? नहीं तो फिर आज खोल के आंखें देख लीजिए !

वेलेनटाइन वीक चल रहा है ऐसे में बॉलीवुड से लेकर सियासत तक की लव स्टोरीज सामने आ रही हैं और लोग बड़े चाव से इनके प्यार के किस्से सुन रहे हैं ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं नेताजी मुलायम सिंह यादव के चेले और सांसद एसपी सिंह बघेल की लव स्टोरी एसपी सिंह बघेल कैसे मेरठ की पंजाबी शिक्षिका के प्यार में दीवाने घूम रहे थे लेकिन पिताजी ने प्यार का सारा खुमार एक झटके में उतार दिया बताएंगे कि कैस बघेल की आंखे चाह हुईं और कैसे ईलू ईलू का खेल शुरू हुआ था बस आप आखिर तक हमारे साथ बने रहिए

दरअसल बहुत कम लोगों को पता होगा कि आगरा के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने प्रेम विवाह किया है 37 साल पहले उनकी लव स्टोरी मेरठ के सरधना कस्बे से शुरू हुई थी वैलेंटाइन डे पर केंद्रीय राज्यमंत्री से उनकी लव स्टोरी के बारे में दैनिक भास्कर ने विशेष बातचीत की प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया किबात 1985 की हैउन दिनों मैं यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर था मेरी पोस्टिंग मेरठ शहर की सरधना तहसील में थी मेरी वर्किंग ऐसी थी कि मुझे क्षेत्र के ज्यादातर लोग जानते थे तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का महावीर जयंती पर मेरठ में कार्यक्रम था उस कार्यक्रम में जैन कॉलेज मेरठ के स्कूली बच्चे भी आए थे उनके साथ एक शिक्षिका भी थीं, उनका नाम मधु पुरी था हालांकि तब उनका नाम नहीं पता था लेकिन पहली बार उन्हें देखा तो उनकी सादगी बहुत पसंद आई

एसपी सिंह की माने तो हमने बात नहीं कि लेकिन नजरों ने सब कुछ बयां कर दिया था बस यहीं से प्रेम कहानी की शुरुआत हुई प्यार किया नहीं जाता हो जाता है, बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ वहीं, केंद्रीय मंत्री की पत्नी मधु बघेल को उस समय उनका दरोगा वाला राउडी अंदाज पसंद आया था आंखों ही आंखों में इकरार होने के बाद धीरे-धीरे मिलना जुलना शुरू हुआ छह महीने बाद ही तय कर लिया कि शादी करेंगे लेकिन मन में एक बात चल रही थी कि जाति को लेकर घरवाले आपत्ति कर सकते हैं लेकिन मैंने तय कर लिया था पुलिस में था तो काफी रिश्ते भी आते थे घर वाले जब शादी के लिए बोलते थे तो टाल देता था ऐसे करते हुए लंबा समय निकाल दिया कई रिश्तों के मना करने पर जब घरवालों ने कारण पूछा तो साफ-साफ बता दिया

मैं किसी से प्यार करता हूं लड़की मेरठ की है, पंजाबी परिवार से है और उससे ही शादी करूंगा इसके बाद पिताजी थोड़ा नाराज हुए, लेकिन बाद में सभी तैयार हो गए वहीं, पत्नी के परिवार में किसी को कोई परेशानी नहीं थी केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि हम दोनों ने शादी करने की सोच ली थी लेकिन शादी के बीच में एक परेशानी ये आ रही थी कि मेरे बड़े भाई की उस समय शादी नहीं हुई थी इसके लिए मैंने बड़े भाई की शादी के बाद ही अपनी शादी करने की बात कही थी इस फैसले में मधु का साथ मिला पांच साल बाद 30 नवंबर 1989 को हमारी शादी हुई उनके खानदान में ये पहली लव मैरिज थी बारात में 400 लोग शामिल हुए थे

 एसपी सिंह की माने तो पांच साल की लव स्टोरी में मिलना काफी कम होता था एक बार ही बुलेट पर बैठाकर 200 मीटर दूर तक ले गया था उस 200 मीटर की दूरी में ही 50 लोगों ने उन्हें रास्ते में नमस्ते किया ऐसे में उन्हें लगा कि आगे कोई परेशानी न हो, इसके लिए मिलना जुलना बंद कर दिया हालांकि उस जमाने में स्थितियां आज के जैसी नहीं थीं परिवार वाले घर से निकलने पर पूछते थे बात करने का कोई साधन नहीं था इसके लिए चिटि्ठयां लिखा करते थे इन पांच साल में केवल एक बार ही मेरठ में सिनेमा देखने गया था वो भी करीब 20 लोगों के साथ इसमें उनके दोस्त थे तो उनकी पत्नी की सहेलियां भी थीं दोनों ने कभी अकेले मुलाकात ही नहीं की

केंद्रीय मंत्री ने बताया, पत्नी को गाने का बहुत शौक है जब उनकी मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ था तो वो आज जाने की जिद न करो गाना गाती थीं, उनको ये गाना बहुत पसंद था उन्होंने बताया कि एक-दूसरे से मिले हुए 39 साल कब गुजर गए पता नहीं चला ऐसा लगता है मानो कल की बात हो केंद्रीय मंत्री ने वैलेंटाइन डे पर एक संदेश भी दिया है उनका कहना है कि प्यार करना कोई गलत बात नहीं है मगर, प्यार करें तो कोशिश करें की उसे शादी में तब्दील करें  अगर किसी कारणवश शादी नहीं कर पा रहे हैं तो बहुत ईमानदारी से एक-दूसरे से बात कर अलग हों जिससे कभी एक-दूसरे से मिले तो नजर न चुरानी पड़े अगर, माता-पिता नहीं मानते हैं तो उन्हे कनवेंस करने की कोशिश करें एसपी सिंह बघेल और उनकी पत्नी मधु की लव स्टोरी ट्रेंडिंग पर है हर कोई इनकी लव स्टोरी को पड़कर अपने पार्टनर के साथ ऐसी ही सक्सेसफुल लाइफ इमेजिन कर रहा है