बी टाउन की गाशिप अक्सर सुर्खियां बटोरती है और अक्सर पेज थ्री को मसाला भी इसी गासिप से मिलता है तो लीजिए एक बार फिर गरमा गरम हॉट टॉपिग हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसके बारे में सुनने और वीडियो देखने के बाद आप के होश फाख्ता हो जाएंगे दरअसल ये गॉसिप है एक बंगाली बाला और एक पंजाबी मुंडे की नई नई जवान हुई बेटी की जिसने नशे की हालत में कुछ ऐसा कर दिया जिसने दोनों की फजीहत करवा दी दरअसल पंजाबी मुंडा अजय देवगन और बंगाली बाला काजोल को कौन नहीं जानता दोनों की जोड़ी को आदर्स जोड़ी कहा जाता है और अक्सर दोनों संस्कारों की पाठशाला लगाते हैं और दुहाई भी देते हैं लेकिन उनकी बेटी नीसा ने सरेआम कुछ ऐसा किया जिसने हंगामा खड़ा कर दिया
दरअसल अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है वो भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद वो अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं नीसा को अक्सर को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए स्पॉट किया जाता है हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें नीसा के पैर लड़खड़ाते हुए दिखे उन्होंने कई बी-टाउन एक्टर्स और सेलिब्रिटी किड्स के साथ एक पिंक शॉर्ट ड्रेस में एक रेस्तरां में पार्टी की जिसमें आर्यन खान और सुहाना खान, शनाया कपूर, अनन्या पांडे समेत कई स्टार किड्स शामिल हुए इस बीच नीसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
जिसमें वो पार्टी करके अपनी गाड़ी पर बैठ रही हैं ट्रोलर्स नीसा का ये वीडियो देख उन्हें ड्रंक बता रहे हैं…बता दें कि, ये वीडियो 12 फरवरी की है जब अजय देवगन और काजोल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए थे उस वक्त नीसा अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं…वीडियो में नीसा छोटी पिंक ड्रेस और सफेद हाई हील्स पहने कार से बाहर निकल रही हैं…इस दौरान वो बैलेंस नहीं बना पा रही थीं जिसकी वजह से उनके पैर लड़खड़ाने लगते हैं…वीडियो सामने आने के बाद जहां एक तरफ फैंस उनको स्कीन कलर को लेकर ट्रोल कर रहे हैं…वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें नशे में धुत बताया
एक यूजर ने लिखा, ‘माय गॉड, ये नशे में लग रही है, सस्ते नशे एक अन्य यूजर ने अजय और काजोल की परवरिश पर सवाल खड़े किए और लिखा, ‘बाप के पैसे पे ऐश एक ने लिखा, ‘मां बाप रिसेप्शन में, बच्चे बस्तियां में वाह क्या सीन है बता दें कि, ये पहली बार नहीं है जब नीसा देवगन को इस तरह ट्रोल किया गया वो अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं पार्टी की ये वीडियो सामने आने के बाद कुछ सोशल मीडिया से डिलीट कर दिए गए हैं लेकिन कुछ प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो अब भी मौजूद है और नीसा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है