10 रुपये होंगे खर्च और 150 किलोमीटर चलेगी ये बाइक, यूपी के छोरे ने छुड़ा दिए पूरी दुनियां के छक्के !

बढते पेट्रोल डीजल के दामों ने आदमी किफायती सफर के लिए अक्सर परेशान रहता है…ऐसे में आज आपको हम एक 6 सीटर बाइक के बारे में बताएंगे जिसे यूपी के लड़कों ने ऐसी तकनीकि से बनाया है कि मात्र 10 रुपये खर्च कर आप इस बाइक पर पूरे परिवार के साथ 150 किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं और आपकी जेब पर इसका कोई असर भी नहीं पड़ेगा मात्र 12 हजार रुपए खर्च में ये स्पेशल बाइक बनकर तैयार हुई है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही

दरअसल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के एक युवक का अविष्कार आम लोगों को बड़ी राहत दे रहा है…यहां युवक ने ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक तैयार कर दी है जिसमें एक नहीं दो नहीं 6 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं साथ ही मात्र 10 रुपये के खर्च में इस नई बाइक पर 150 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है इसकी स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है आजमगढ़ के लोहरा फखरुद्दीन पुर गांव के असहद अब्दुल्ला ने इस बाइक को बनाकर तैयार किया है असहद अब्दुल्ला ने आईटीआई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और बीसीए किया है

असहद ने केवल 12 हजार रुपये में कबाड़ की चीजों से इस 6 सीटर बाइक को तैयार किया है इस 6 सीटर बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तभी से बाइक और इसके अविष्कारक असहद अब्दुल्ला चर्चा में है असहद ने बताया कि इस तरह के आविष्कारों के शौक बचपन से है इससे पहले भी वे अपनी केटीएम बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल चुके हैं साथ ही छोटे-मोटे खिलौने से लेकर कई ऐसे उपयोगी सामानों का आविष्कार भी किया है इलाके के लोगों का कहना है कि बड़ी खुशी होती है, जब कोई बच्चा कुछ अलग करता है उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से निजात पाने के लिए ये सबसे सस्ता माध्यम है इसे सरकार को प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे कि इस तरह की चीजें समाज में लोगों के लिए उपयोगी हो सके असहद अब्दुल्ला का ये भी कहना है की रजिस्ट्रेशन और पेटेंट की फॉर्मेलिटी को पूरा करने का भी प्रयास कर रहे हैं

ताकि आम जनता तक हमारा ये प्रयास आसानी से पहुंच सके और लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके इस तरह के अविष्कार वो जारी रखेंगे साथ ही भविष्य में वो सोलर प्लेन और बहु उपयोगी गैजेट का आविष्कार भी करने की सोच रखते हैं असहद अब्दुल्ला का ये कारनामा अब सोशल मीडिया पर तैर रहा है और जो भी इस बाइक को देखता है तो चौंक जाता है लेकिन जब वो इस बाइक के फीचर्स के बारे में जानता है तो फिर हैरान रह जाता है