वरमाला के बाद दुल्हे ने तुरंत छुए दुल्हन के पैर तो बजने लगी सीटियां लेकिन वायरल वीडियो देख लोग भड़के !

शादी विवाद हो और हंसी मजाक न हो ऐसा हो ही नहीं सकता कई बार दुल्हा दुल्हन के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ऐसा कर देते हैं कि शादी का मजा दोगुना हो जाता है लेकिन कई बार ऐसी हरकतें भी होती हैं जिनसे विवाद हो जाता है ऐसा ही एक शादी में हुआ जब वरमाला के बाद दुल्हे ने तुरंद दुल्हन को प्रणाम किया और उसके पैर छू लिए जिसके बाद मौके पर मौजूद रिश्तेदार कोई ताली बजा रहा था तो कोई सीटी मार रहा था लेकिन जब शादी के इस अनोखे लम्हे का वीडियो वायरल हुआ तो फिर हंगामा बरप गया वीडियो पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रायाएं सामने आ रही हैं और कोई तारीफ तो कोई विरोध कर रहा है बताएंगे कि पूरा मामला क्या है क्या ये कोई रस्म है या फिर जस्ट फॉर फन है लेकिन पहले आप बताएं कि क्या आपके भी यहां ऐसी कोई रिवाज होती है जो करनी जरूरी है लेकिन करने में हिचक होती है तो प्लीज हमें कमेंट करके जरूर बताएं अब बात करते हैं

 वायरल वीडियो की तो दरअसल सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो वरमाला के दौरान का है, जब एक दूसरे को माला पहनाने के बाद दूल्हा-दुल्हन रोने लगे वहीं दूल्हे को दुल्हन के पैर छूते हुए भी देखा जा रहा है बदलते समय के साथ कई चीजों में बदलाव आए हैं जहां पहले पति को हमेशा पत्नी से ऊंचा दर्जा दिया जाता था, वहीं अब दोनों को एक समान माना जाता है पति-पत्नी पढ़ाई-लिखाई, नौकरी से लेकर घर के कामकाज में भी बराबर की हिस्सेदारी दे रहे हैं इसी कड़ी में वायरल वीडियो में भी एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन के प्रति बेहद प्यारा जेस्चर दिखाया है वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे ने स्टेज पर ही अपनी दुल्हन के पांव छू लिए और साबित किया कि केवल दूल्हा ही नहीं बल्कि दुल्हन भी उसके लिए आदरणीय है

 इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद तरह तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं किसी ने इसकी तारीफ की तो किसी ने तंज कसा और कहा कि धर्म के मुताबिक है गलत है और ऐसा नहीं होना चाहिए साथ ही और भी कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं वहीं एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद ये तक कह दिया कि ये आदमी असली मर्द ही नहीं है अब पूरी जिदगी इसको बीबी की गुलामी करनी होगी वहीं कई लोगों ने इसे सच्ची वफादारी का दर्जा दिया है और वीडियो की तारीफ की है