यूपी के शराबी चूहों ने कर दिया कमाल, मालखाने में रखी लाखों की दारू को गट गए मूसक राज !

मथुरा के गजेड़ी चूहों की खबर तो आपको याद ही होगी जब थाने में रखा लाखों का गांजा चूहे फूंक गए थे और पुलिस ने जब कोर्ट में चूहों की करतूत को उजागर किया था तो जज भी हैरान रह गए थे तो अब झांसी के शराबी चूहों का कमाल आज हम आपको बताएंगे  जीआरपी पुलिस के मालखाने में लाखों की शराब को चूहों ने गटक लिया और किसी को कान-ओ-कान खबर नहीं हुई जब मामले से पर्दा उठा तो फिर विभाग और विभागीय अधिकारियों को जवाब देते नहीं बन रहा है एक तरफ चूहे टल्ली होकर झूम रहे हैं और दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों से सवाल जवाब किए जा रहे हैं चूहों ने शराब गटक ली इसका खुलासा बड़े नाटकीय अंदाज में हुआ है पूरी कहानी हम आपको बताएंगे लेकिन पहले आप बताएं कि क्या चूहे पी सकते हैं हां या नहीं आप अपनी राय हमें कमेंट करके बता सकते हैं

अब बात करते हैं झांसी के इस मामले की तो इन्सानों के साथ-साथ अब यूपी के चूहे भी नशेड़ी हो गए हैं वो भी थोड़े बहुत नहीं, बल्कि लाखों रुपए की शराब गटक गए ये पूरा मामला झांसी जिले के रेलवे पुलिस थाने से सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक सुर्खियों में बना हुआ है चूहों द्वारा लाखों रुपए की शराब गटने का ये खुलासा तब हुआ जब एक सामान की तलाश में मालखाने के दरवाजे खोले गए ये मामला झांसी जिले के रेवले पुलिस स्टेशन से सामने आया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकीय रेलवे पुलिस थाना के मालखाने में जब्त की गई लगभग 1 लाख रुपए की शराब चूहे गटक गए हैं

दरअसल कई मामलों में जो शराब पकड़ी जाती है उसे जीआरपी थाने के मालखाने में रखा जाता है कई ऐसे मामले हैं जिनमें सालों तक निस्तारण नहीं हो पाया और शराब के सभी पीपे मालखाने में ही बंद पड़े रहे खबर के मुताबिक, कुछ दिन पहले जब एक मामले का निस्तारण हुआ और संबंधित व्यक्ति का सामान लौटाने के लिए मालखाने को दरवाजा खोला गया तो पूरे मालखाने में से शराब की दुर्गंध आ रही थी

 जब सिपाहियों ने इसका कारण पता लगाना शुरू किया, तो पता चला कि चूहों ने शराब के पीपे कुतर दिए थे जिससे करीब 1 लाख रुपए की जब्त शराब का नुकसान होने के बाद चूहों के शराब पीने की बात झांसी में चर्चा का विषय बन गई जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि चूहों ने बरामद की गई शराब को काटकर बर्बाद कर दिया है इसके साथ ही अन्य कई चीजों को भी नुकसान पहुंचाया है फिलहाल मालखाने की सफाई करवा कर चीजों को व्यवस्थित कर दिया गया है पुलिस चूहों की करतूत के बाद साफ सफाई में लगी है लेकिन लोग अब भी यही सवाल दाग रहे हैं कि ये शराब चूहों ने नहीं पी है बल्कि विभाग के ही कुछ लोगों ने ठिकाने लगा दी है लेकिन पुलिस की दलील कुछ और कहानी बयान कर रही है फिलहाल खबर सुर्खियों का हिस्सा है और लोग चटखारे ले लेकर इसको पढ़ रहे हैं