सावधान ! डाकघर में खाताधारक हैं तो 31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम, वरना बंद हो जाएंगे खाते !

अगर आपका भी खाता डाकरघर में है तो फिर देर न करते हुए अपने खाते से जुड़े अहम दस्तावेज लेकर डाघर आपका जाना जरूरी है क्योंकि आपकी छोटी सी लापरवाही बड़ा काम खराब कर सकती है आपकी जमा पूंजी भी फ्रीज हो सकती हैऐसे में देर न करते हुए पहले ग्राफिक्स के जरिए जानते है कि किन-किन दस्तावेजों के साथ आपको बैंक जाना है

1- अपना मोबाइल फोन और रजिस्टर नंबर एक्टिवेट करके साथ ले जाना होगा 2- मोबाइल नंबर लिंक होते वक्त ओटीपी आएगा वो आपको तुरंत बताना होगा 3- आईडी प्रूफ के तौर पर पेन कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड साथ लेकर जाना होगा

दरअसल डाकखातों से मोबाइल नंबर लिंक करने को लेकर डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे व्यापक अभियान के बाद भी खाताधारक इसे लेकर संवेदनशील नहीं दिख रहे ऐसे में विभाग ने साफ कर दिया है कि 31 मार्च के बाद उनके खाते बंद कर दिए जाएंगे अभियान को खाताधारकों द्वारा गंभीरता से न लिए जाने का प्रमाण मोबाइल लिंक खातों की संख्या है अभियान चलते हुए करीब डेढ़ महीने का समय बीत चुका है लेकिन गोरखपुर डाक मंडल से जुड़े डाकखानों के 70 प्रतिशत खाताधारकों ने अपने खाते से मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराया है इनमें ज्यादातर खाते ऐसे हैं, जिनमें ग्राहकों को डाकघर तक नियमित आने की जरूरत नहीं होती जैसे- आरडी, एफडी, सुकन्या समृद्धि, ईपीएफ, किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, सीनियर सिटिजन खाता

इसे लेकर बचत खातों का आंकड़ा कुछ हद तक संतोषजनक है 70 प्रतिशत बचत खातों से खाताधारकों के मोबाइल नंबर लिंक हो चुके हैं यानी इस खाते के भी 30 प्रतिशत खाताधारकों को ध्यान अब तक इस अभियान पर नहीं जा सका है गोरखपुर डाक मंडल में कुल 14 लाख खाताधारक हैं ग्राहकों के नियमित न होने की वजह से इन खातों से धांधली होने की आशंका निरंतर रहती है इसीलिए डाक विभाग को इसे लेकर कड़ा निर्णय लेना पड़ा है ताकि किसी भी प्रकार की धांधली शुरू होते ही मोबाइल नंबर के जरिये सूचना संबंधित ग्राहक तक पहुंच जाए और वो खाते में उपलब्ध अपने धन की सुरक्षा के लिए सक्रिय हो जाए डाक विभाग ने बीते कुछ समय से अपने खाताधारकों को नेफ्ट और आरटीजीएस की सुविधा देनी शुरू की है ये सुविधा उपलब्ध कराने में भी मोबाइल नंबर की जरूरत है नेफ्ट और आरटीजीएस के दौरान ओटीपी खाताधारक के मोबाइल नंबर पर आता है ऐसे में मोबाइल नंबर न होने से खाताधारक इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे

गोरखपुर डाकमंडल प्रवर अधीक्षक डाक मनीष कुमार ने बताया कि अभियान चलाने के बावजूद खाताधारक खाते से मोबाइल नंबर लिंक कराने को लेकर गंभीर नहीं हैं अभी भी 70 प्रतिशत खातों में मोबाइल नंबर लिंक नहीं हो सका है 31 मार्च तक जिन खातों से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होंगे वो एक अप्रैल से बंद कर दिए जाएंगे उसकी पूरी जिम्मेदारी खाताधारक की होगी ऐसे में अगर आपने अब तक अपने डाखखाते से मोबाइल नंबर लिंक नहीं करवाया है तो करवा लीजिए वर्ना आने वाले दिनों में आपकी दिक्कते बढ़ सकती हैं और फिर आपको हर रोज किसी न किसी अधिकारी के दरबाजे में हाजिरी देनी होगी और आपकी जमा पूंजी निकालने के लिए आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा