उत्तर प्रदेश में बनेगी नई विधानसभा, इतने करोड़ का आएगा खर्चा, खास सुविधाओं से होगा नया भवन लैस !

जो सपना अखिलेश यादव ने देखा था अब सीएम योगी आदित्यनाथ उसको पूरा करने वाले हैं जो प्लान अखिलेश यादव ने बनाया था वो अब पूरा सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे देश की राजधानी में संसद भवन तो बन गया अब उत्तर प्रदेश के विधायकों के लिए नया विधानसभा भवन बनाया जाएगा भवन बनाने के लिए बजट, आर्किटेक्ट और सुरक्षा पहलुओं को पूरा कर लिया गया है इंजीनियर्स ने भी तैयारी कर ली है ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि नया विधानसभा भवन कैसा होगा और कितना खर्चा आएगा तो सारी जानकारी हम क्रम बाई क्रम आपको देंगे बस आप साथ बने रहिए

नया विधान भवन किसी राजमहल से कम नहीं होगा दिखने में जितना ये शानदार होगा उससे कहीं ज्यादा मजबूत इसका आर्किटेक्ट होगा सुरक्षा का भी बेहद खयाल रखा जाएगा और आधुनिकता की झलक देखने को मिलेगी साथ ही भूकंप आने की स्थिति में भी नए भवन को नुकसान न हो इसके लिए भी विशेष तौर पर इंजीनियर इसकी बुनियाद तैयार करेंगे

दरअसल यूपी का नए विधानसभा भवन की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना  ने की है उन्होंने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 18वीं विधानसभा की कुछ बैठकें इस भवन में हो पाएंगी बता दें कि 18वीं विधानसभा का कार्यकाल 2027 में समाप्त हो रहा है यानी कि ये बिल्डिंग 2027 से पहले बनकर तैयार हो जाएगा विधानसभा भवन राजधानी लखनऊ में बनाया जाएगा सतीश महाना ने कहा कि इस परियोजना के लिए धन अलग रखा गया है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा

यूपी सरकार नई विधानसभा को डिजाइन करने के लिए एक सलाहकार नियुक्त करेगी, जो तकनीकी विकास को ध्यान में रखते हुए मजबूत और अच्छी तरह से सुसज्जित होना चाहिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस उद्देश्य के लिए 50 करोड़ रुपए का सांकेतिक बजटीय प्रावधान किया है सूत्रों ने कहा कि टोकन राशि से परियोजना की डिजाइन और अन्य बुनियादी जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा नई विधानसभा के निर्माण के लिए उचित बजट की घोषणा बाद में की जाएगी सूत्रों ने बताया कि नई इमारत के निर्माण के लिए जमीन की पहचान अभी नहीं की जा सकी है, लेकिन संभावना है कि सुल्तानपुर रोड पर चक गजरिया फार्म के पास अखिलेश यादव सरकार के दौरान लगभग 160 एकड़ जमीन की पहचान की गई थी अब उस उद्देश्य को अंतिम रूप दिया जा सकता है

नए भवन में विधायको फिट रखने के लिए जहां जिम बनाया जाएगा तो वहीं मनोरंजन और आराम करने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे महिला विधायकों की सुख सुविधा का खास खयाल रखा जाएगा दावा किया जा रहा है कि नया भवन किसी राजमहल से कम नहीं होगा  जिसमें अंदर दाखिल होने से लेकर बाहर आने तक आपको हर कदम पर एक अलग एहसास होगा और मंत्रमुग्ध हो जाएंगे देखना ये है कि सतीश महाना के मुताबिक 2027 तक क्या ये भवन बनकर तैयार हो पाता है या फिर और इंतजार करना पड़ेगा