नेताजी की याद में होली पर तड़प रहे कार्यकर्ता, मुलायम सिंह को याद कर भावुक हो गए सपा नेता और आंखों से टपकने लगे आंसू !

होली के पर्व की धूम हर तरफ दिख रही है लेकिन पहली बार ऐसा है कि न तो सपाईयों के चेहरे पर नूर है और न सैफई में वो उत्सव है जो हर साल होता था सैफई की आन बान शान और सपाईयों की जान नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद ये पहली होली है और जब भी सपा नेताओं से इसके बारे में कोई बात करता है तो वो इमोशनल हो जाते हैं होली के मौके पर सपाइयों के दिलों पर क्या बीत रही है वो एक गाने के जरिए सपा नेता ने पिरोया है और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है इस गाने में नेताजी को लेकर जो कहा गया है उसको सुनकर हर किसी का दिल भर गया और आंखों से पानी टपकने लगाबताएंगे कि गाने में ऐसा क्या है और किसने इसे गाया है लेकिन पहले आप बताएं कि नेताजी और होली से जुड़ी आपकी क्या याद है हमारे साथ जरूर साझा करें अपनी राय आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं

 दरअसल होली का रंग नेताजी के बिना फीका है नेताजी के स्वर्गवास के बाद से अब तक ऐसा कोई त्यौहार नहीं गया जिसपर सपाईयों की आंखें नम न हुई हों ऐसे में सपा समर्थक और सिंगर आशीश कामला ने एक गाना रिलीज किया है और नेताजी के बिना होली पर सपा के कार्यकर्ता और समर्थक कैसा महसूस कर रहें वो बताने की कोशिश  की है गाने में आशीश नेताजी की तस्वीर पर गुलाल लगाते नजर आते हैं और नम आंखों से अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं आशीश के साथ और भी युवा हैं जो समाजवादी टोपी लगाए नजर आ रहे हैं और नेताजी के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं गाने का हर लफ्ज लोगों को इमोशनल कर रहा है और जो भी इस गाने को सुनता है वो रोने लगता है ऐसे में सपा के तमाम नेताओं ने इस गाने को अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश की है नेताजी के बिना होली का रंग सैफई में भी फीका दिख रहा है

जिस अंदाज में हर साल सैफई में होली मनाई जाती थी इस बार उसका रंग वैसा नहीं दिख रहा है नेताजी के चाहने वाले और सैफई के वाशिंदे नेताजी की याद में खोए हैं खुद सपा परिवार में शिवपाल हो या अखिलेश सब नेताजी की याद में टूट रहे हैं पार्टी के काम में भले ही सब लगे हैं लेकिन फिर भी नेताजी की याद उनको दिन रात खाए जा रही है