एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना को तहस नहस करने वाली बीजेपी को लग रहा था कि वो किसी भी पार्टी के नेताओं को साथ लाकर सरकार बना लेगी लेकिन यहां तो बीजेपी के साथ ही गठबंधन साथी ने ऐसा खेला कर दिया कि प्रदेश में बीजेपी की बुनियाद ही लड़खड़ा गई है बीजेपी को भनक तक नहीं हुई और 13 कद्दावर नेताओं ने पाला बदल पार्टी की खोल खोल दी जिसके बाद तो हंगामा और ज्यादा बरप गया बागी नेता प्रदेश में बीजेपी के कर्ता धर्ता थे लेकिन उनके पाला बदलने के बाद बीजेपी में खलबली है क्योंकि दावा किया जा रहा है कि बीजेपी कैसे दूसरी पार्टी के साथ खेला करती थी उसका भी खुलासा हुआ है बताएंगे कि कौन से गठबंधन साथी ने बीजेपी के साथ खेल किया है और अब बीजेपी का क्या होगा लेकिन पहले आप बताएं कि जो हुआ क्या वो सही है क्या संवैधानिक नियमों का उल्लंघन बीजेपी या कोई भी करें क्या वो सही है आपकी राय क्या है हमें कमेंट करके जरूर बताएं…कर्नाटक में बीजेपी ने क्या किया वो किसी से छुपा नहीं है
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सिटिंग सरकार के साथ क्या हुआ हर कोई जानता है और शिवसेना के साथ बीजेपी ने क्या खेल किया वो भी आपने देखा लेकिन अब बीजेपी के साथ ही खेला हो गया तमिलनाडु में बुधवार को बड़ा सियासी खेल हुआ बीजेपी होली का जश्न मनाती रही और उधर बीजेपी के साथ खेला हो गया आंखों में गुलाल झोंक गठबंधन साथी ने 13 अहम नेताओं को तोड़ लिया 13 पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अपनी सहयोगी पार्टी AIADMK में शामिल हो गए ये सभी नेता भाजपा IT विंग से जुड़े हुए हैं
वही IT विंग के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनबरासन ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा था कि ‘मैंने सालों तक भाजपा के लिए काम किया है लोग जानते हैं कि मैंने कभी किसी पद की उम्मीद नहीं की पिछले कुछ दिनों से पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं है असामान्य स्थिति को देखते हुए मैंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ताओं ने AIADMK प्रमुख पलानीस्वामी के खिलाफ विरोध किया और उन पर गठबंधन धर्म का उल्लंघन करने का आरोप लगाया वहीं AIADMK ने इन आरोपों से इनकार किया है इसके पहले रविवार ही पांच भाजपा नेताओं ने इस्तीफा दिया था, जिनमें IT विंग के चीफ सीटीआर निर्मल कुमार भी शामिल थे निर्मल ने अन्नामलाई पर DMK मंत्री के साथ गुप्त समझौता करने का आरोप लगाए थे इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था फिर उन्होंने AIADMK चीफ पलानीस्वामी से मुलाकात की और पार्टी में शामिल हो गए
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर निर्मल ने पार्टी के राज्य नेतृत्व पर पार्टी कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज करने और अन्नामलाई पर कई लोगों के खिलाफ निगरानी करने का भी आरोप लगाया था हालांकि, गुरुवार को उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने पर कहा, ‘किसी ने मेरा शिकार नहीं किया है ये मेरा निर्णय है किसी पार्टी से जुड़ना अवैध शिकार नहीं है या ये खरीदारी करने की चीज नहीं है ये एक भावना है इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि भाजपा के नेता AIADMK में शामिल हुए हैं, ये एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है यहां के द्रविड़ राजनेता जो सोचते हैं कि वे बड़ी पार्टियां चला रहे हैं भाजपा को आसानी से शिकार बनाना चाहते हैं और अपनी पार्टी का विकास करना चाहते हैं ये केवल इस बात को दिखाता है कि राज्य में भाजपा आगे बढ़ रही है
अन्नामलाई के इस बयान पर AIADMK IT विंग के सचिव रामचंद्रन ने कहा कि एक बार भाजपा को NOTA से भी कम वोट मिले थे 2021 के चुनाव में भाजपा के विधायक कैसे चुनाव जीते, इसका जवाब ये है कि AIADMK और भाजपा ने सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ा AIADMK वो संगठन है जिसने अकेले अपने दम पर चुनाव जीता था AIADMK को विकसित करने के लिए ये कहना केवल एक मजाक है उसे भाजपा के लोगों की जरूरत है बीजेपी के साथ तमिलनाडु में जो हुआ उसने हंगामा बरपा दिया है और विरोधी दल बीजेपी के साथ जैसे को तैसा बता रहे हैं शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने मामले पर निशाना साधा और कहा कि जो दूसरो के लिए गड्डा खोदता है उसमें वो खुद भी गिर जाता है और यही बीजेपी के साथ हुआ है…बीजेपी ने जो किया वो गलत किया इसीलिए अब बीजेपी के साथ गलत हुआ है