यूपी के छात्रों ने उड़ा दिया गर्दा और काट दिया गदर, बना दी ऐसी बाइक जो 5 रुपए में करवाएगी 40 किलोमीटर का सफर !

बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम और महंगा होता किराया लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है ऐसे में लोगों की चाहत है एक ऐसे मुफीद संसाधन की  जिसमें कम खर्च में ज्यादा आरामदायक सफर किया जा सके पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने की वजह से जहां बिजली से चलने वाली कार आ गई तो वहीं सोलर एलनर्जी से चलने वाली बाइक आ गई लेकिन लखनऊ के छात्रों ने एक ऐसा आविष्कार कर दिया जिसकी कल्पना बड़े बड़े आईआईटीयन्स भी नहीं कर पाए छात्रों ने एक ऐसी बाइक बनाकर तैयार की है जो 5 रुपये के खर्च में 40 किलोमीटर का सफर तय करेगी और तो और न इसमें बिजली की जरूरत होगी, न पेट्रोल और न डीजल की आप सोच रहे होंगे तो क्या ये खास बाइक पानी से चलती है तो बिल्कुल भी नहींये बाइक पानी से भी नहीं चलती बताएंगे पूरी कहानी बस आप हमारे साथ बने रहिए

दरअसल लखनऊ के एसएमएस कॉलेज के छात्रों ने इस बाइक को बनाकर तैयार किया है जो हवा से रफ्तार भरती है और हवा से ही चलती है 5 रुपये की हवा भरवाकर अगर आप सफर करते हैं तो 40 किलोमीटर तक आप आसानी से और आरामदायक सफर कर पाएंगे आपको बता दें कि छात्रों ने सीईओ शरद सिंह और डायरेक्टर भरत राज सिंह की प्रेरणा से इस बाइक को बनाकर तैयार किया है बाइक जब चलती है तो न रफ्तार कम होती है और न ही रोमांच कम होता है बड़ी ही आसानी से बाइक चलती है जिस टंकी में पेट्रोल भरा जाता है उसी के पास हवा के लिए सिलेंडर लगाया जाता है और उसी सिलेंडर में हवा भरवाकर आप आराम से सफर कर सकते हैं

छात्रों की माने तो अभी कुछ और फीचर्स इसमें एड करने हैं उसके बाद बाइक को हम सड़क पर उतार सकते हैं जो नए फीचर्स एड होंगे उसमें सुरक्षा के मापदंडों के साथ साथ और भी तमाम चीजें एड की जाएगी ये बाइक दिखने में एक दम नॉर्मल लगती है तो वहीं जब चलती हैं तो लोग कौतूहल से भर जाते हैं कि आखिर ये रफ्तार कैसे हासिल करती है जब लोगों को पता लगता है कि बाइक में न तो पेट्रोल की जरूरत हैं और न बिजली की जरूरत है तो चौंक जाते हैं लेकिन उससे भी ज्यादा तब चौंक जाते हैं जब उन्हे पता चलता है कि बाइक हवा से चलती है ये अनोखी बाइक आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ये भी बताएं क्या आप भी ऐसी ही मुफीद और सस्ती सवारी का इंतजार कर रहे हैं