यूपी की लड़कियों ने बनाई ऐसी जींस जो मनचलों की बजा देगी बैंड, आविष्कार की दुनियां में ऐसा प्रयोग कभी नहीं हुआ !

महिला सुरक्षा हर सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है और हर सरकार पर इसको लेकर आरोप भी लगते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की लड़कियों ने एक ऐसा कमाल आविष्कार किया है कि अगर मार्केट में ये आ गया तो फिर मनचलों की खैर नहीं पुलिस के लिए भी छोरियों का ये कमाल आविष्कार मदद करेगा तो वहीं लड़कियां अब बेखौफ होकर बाजार में घूम सकेंगी इस आविष्कार का डेमों जैसे ही सामने आया है उसके बाद से आविष्कार करने वाली लड़कियों की चर्चा तो हो ही रही है उनकी इस खास जींस ने भी हल्ला काट रखा है आप सोच रहे होंगे कि इस जींस में ऐसा क्या है तो इसमें सबसे खास तो जीपीएस सिस्टम है और इसके अलावा भी कई अहम फीचर्स इस जींस को एक अलग पहचान देते हैं

दरअसल महिलाओं से होने वाली छेड़खानी में उनकी सुरक्षा अब जींस करेगी ब्लूटूथ नैनो डिवाइस तकनीक से ये जींस मेरठ की बहू और दिल्ली में मैक्सफोर्ट स्कूल की शिक्षिका नीलम सिंह पवार की गाइडेंस में तैयार हुई है दिल्ली की 2 छात्राओं ने उन्हें सहयोग दिया है इस जींस के पीछे बेस प्लान ये हैं कि मुसीबत महसूस होने पर महिलाएं अपने जींस में लगे बटन की मदद से परिजन और पुलिस को सूचना भेज सकेंगी नीलम कहती हैं अगर कंपनियों से या सरकार से उन्हें सहयोग मिला तो वो अपने प्रोडक्ट को बाजार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च कर सकती हैं नीलम दिल्ली मैक्सफोर्ट स्कूल में साइंस एचओडी है नीलम की गाइडेंस में उनके स्कूल की 2 स्टूडेंट्स कशिश और रिदिमा दयाल ने मिलकर इस सेफ्टी जींस को तैयार किया है इसे विमेंस सेफ्टी एंटी रेप ब्लूटूथ जींस माना है जींस के बटन पर एक ब्लूटूथ नैनों डिवाइस लगी है जो दिखने में एक बटन जैसी लगती है

इस ब्लूटूथ डिवाइस को अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट रखना है जब भी कोई मुसीबत में है तो फौरन जींस के बटन को टच करें बटन टच करते ही ब्लूटूथ एक्टिवेट हो जाएगी ये ब्लूटूथ आपके मोबाइल फोन से आपकी लोकेशन और 3 नंबरों पर अलर्ट सेंड कर देगा इस अलर्ट के जाते ही तुरंत आपके परिचित जान जाएंगे कि आप किसी अनहोनी या मुसीबत में फंसी हैं आपकी लोकेशन उन्हें मिल जाएगी इससे आपको खोजना आसान होगा नीलम कहती हैं कि मुश्किल में फंसी लड़कियों, महिलाओं के लिए ये स्मार्ट जींस सेफ्टी डिवाइस बहुत उपयोगी है ये बटन मूवेबल है इसे शिफ्ट भी कर सकते हैं जींस को धोते वक्त इस डिवाइस को निकाल भी सकते हैं अगर बैट्री की बात करें तो इस डिवाइस को एक घंटा चार्ज करने पर ये 7 दिन आराम से फुलटाइम बैट्री बैकअप देता है इस विमेंस सेफ्टी ब्लूटूथ जींस का हम लोगों ने प्रोटोटाइप तैयार किया है दिल्ली के मेक्सफोर्ट स्कूल की साइंस HOD नीलम का वेस्ट यूपी से नाता है तो इस जींस की खासियतों को जानने के बाद आप क्या सोचते हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ये भी बताएं कि क्या महिला सुरक्षा के लिहाज से ये जींस मील का पत्थर साबित होगी