योगी के अधिकारी कर रहे थे मनमानी तो सपा विधायक का घूम गया माथा और कह दिया कुछ ऐसा कि सब करने लगे वाह वाह !

एक तरफ सीएम योगी कमीशन खोरी पर रोक का दावा करते हैं तो दूसरी तरफ कमीशन का खेल बजट का बंदरबांट कर रहे हैं और जब ये हालात सपा विधायक न देखे तो फिर कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनकी हर तरफ वाहवाही होने लगी और लोग बोले असली समाजवाद हकीकत में यही है दरअसल विधायक के सामने जब करोड़ों के सरकारी बजट का बंदरबाट होता दिखा तो फिर विधायक का माथा ठनक गया विधायक ने फिर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई साथ ही सरकारी बंदरबांट की पोल खोलकर रख दी विधायक ने एक्सईएन को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई और कुछ ऐसा कहा जिसने हलचल पैदा कर दी

दरअसल सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा क्षेत्र के पारा बाजार से तहसील के मध्य 12 KM लंबी सड़क लगभग दो करोड़ की लागत से बन रही है ठेकेदार मिट्टी पर डामर की पेस्टिंग करा रहा पारा चौराहे पर विधायक पहुंचे और जब सड़क की हालत देखी तो उन्होंने फोन पर एक्सईएन PWD को चेतावनी देते हुए कहा कि कल नागरिक हमें कमीशन खोर कहते हुए गालियां देंगे ऐसा काम करिए जिससे निर्माण की गुणवत्ता बेहतर रहे आपको बता दें कि पीडब्लूडी द्वारा बल्दीराय के पारा बाजार से तहसील के बीच करीब 12.7 किमी लंबी सड़क का निर्माण हो रहा है

मामले पर स्थानीय लोगों की भी नाराजगी देखने को मिल रही है लोगों का कहना है कि सही से काम नहीं हो रहा न जेई देखने आ रहा न ठेकेदार पांच-छह साल बाद सड़क बन रही है लेकिन मिट्टी के ऊपर ही डामर डाला जा रहा है सड़क सही से नहीं बने तो हम लोग धरने पर बैठेगे विधायक की माने तो इसौली से बल्दीराय के बीच सड़क बनाई जा रही है उसमें सफाई नहीं आ रही है तारकोल की मिलावट कम मात्रा में देखी जा रही है इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को फोन पर जमकर खरी खोटी सुनाई मामले पर अब एक्शन होता भी दिख रहा है और विधायक के संज्ञान लेने के बाद अब अधिकारी भी धमाचौकड़ी में लगे हैं और बेहतर निर्माण का दावा कर रहे हैं देखना ये है कि कब तक अधिकारी इस निर्माण गुणवत्ता के पूरा करते हैं