यूपी के इस डीएम ने किया ऐसा काम कि मिल गया इतना बड़ा इनाम  !

एक आईएएस अधिकारी का जिक्र आते ही सबके जहन में ऐसी सश्सियत की चेहरा घूमने लगता है जो कडक मिजाज हो  केवल अपने काम में व्‍यस्‍त रहता हो और उससे मिलने के लिए भी जनता को घंटों इंतजार करना पडता हो। भले ही ऐसी तस्‍वीर हमने और आपने अपने दिमाग में अंकित कर रखी हो लेकिन हर अधिकारी ऐसा ही नहीं होता । अगर हम आपको बताएं कि यूपी में ही तैनात एक जिलाधिकारी ऐसा भी है जो न केवल जनता के लिए हमेशा उपलब्‍ध रहता है वल्कि अपनी कलम से उसे कमाल कर दिया है । कमाल भी ऐसा कि अब पूरे यूपी में डंका बज रहा है और डीएम साहब को साहित्‍य जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरूस्‍कार से भी नवाजा गया है ।

लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जिलाधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र को ‘‘अमृतलाल नागर पुरस्कार’’ प्रदान किया। डीएम बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र की ‘‘काल प्रेरणा’’ को वर्ष 2022-23 हेतु ‘‘अमृतलाल नागर पुरस्कार’’ के लिए चयनित किया गया है।

डीएम की लिखित पुस्तक ‘‘काल प्रेरणा’’ ‘‘राजनैतिक दुनिया डॉट कॉम’’ के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार कमलेश पांडेय द्वारा संपादित की गई है। जबकि इस पुस्तक का विमोचन केरल भवन, नई दिल्ली में लब्धप्रतिष्ठित विद्वान और केरल के राज्यपाल डॉ. आरिफ मोहम्मद खान ने पिछले वर्ष 2022 में किया था। अपनी रचना के सम्मानित व पुरस्कृत होने पर डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि इसमें सभी का कुछ न कुछ योगदान रहा है, जिसके लिए मैं कृतज्ञ हूं। सबसे बड़ी कृतज्ञता उस जनता की है, जिससे जुड़ी बातों-जज्बातों के चलते मुझे ऐसी रचना करने की प्रेरणा मिली,

जो काल प्रेरणा बन गई और अब कर्म निर्णय बन रही है। आपको बता दें कि डीएम की इस लेखन साधना की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई है और उनकी पहली रचना 2015 में प्रकाशित हो चुकी है। अभी तक वो 4 पुस्तक लिख चुके हैं, जबकि पांचवीं पुस्तक इसी वर्ष शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है, जो छपाई के क्रम में है। बता दें कि साहित्य सृजन का यह कार्य वर्ष 2014-15 में नेपाल में आये भूकंप के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गोरखपुर में किये गए कार्यों की अनुभूति के फलस्वरूप ‘‘आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अभिनव प्रयास’’ नामक प्रथम पुस्तक प्रकाशित की गई थी