इधर माफियाओं पर बीजेपी करवाती रही एक्शन उधर उन्ही की महिला नेता ने AK 47 के साथ मचा दिया तहलका !

कहने को तो हथियारों के प्रदर्शन पर बीजेपी एक्शन का हंटर चला देती है जिसका जीता जागता सबूत आपको उत्तर प्रदेश में मिल जाएगा जहां माफियाओं और विरोधी दलों के नेताओं पर बुलडोजर गरज रहा है लेकिन उस वक्त सवाल खड़े हो गए जब बीजेपी की महिला नेता ने AK 47 थामी और तहलका मचा दिया बीजेपी नेता को जब लोगों ने AK 47 के साथ देखा तो सन्न रह गए किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा क्या होने वाला है जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक तो पूरे देश में हंगामा बरप गया विरोधी बीजेपी के खिलाफ सक्रिय थे तो वहीं आम आवाम भी सवाल दाग रही थी कि आखिर अब क्या होगा बताएंगे कि बीजेपी की कौन सी महिला नेता की तस्वीरों ने हंगामा बरपाया है लेकिन पहले आप बताएं कि क्या बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है क्या अपने नेताओं और विरोधी दलों के नेताओं में पक्षपात किया जा रहा है आपकी राय क्या है हमें कमेंट करके जरूर बताएं

अब बात करते हैं AK 47 वाली दबंग बीजेपी नेता की तो ये कोई पहला मामला नहीं है जब महिला नेता ने हाथ में हथियार थामा हो इससे पहले भी ऐसा हो चुका है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ये महिला नेता अक्सर पिस्तौल या फिर अन्य हथियारों के साथ फोटो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिनका नाम है श्वेता झा जो पटना से मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं और बीजेपी की सक्रिय नेता बताई जाती हैं श्वेता सिर्फ सियासत में ही नहीं व्यूटी कॉनेटेस्ट का हिस्सा भी रह चुकी हैं और मिसेज इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं अब सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें श्वेता झा AK 47 और इंसास राइफल लिए दिख रही हैं

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद हंगामा मच गया है लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इस तरह की बंदूकें श्वेता झा के पास आईं कहां से इसके अलावा ये भी सवाल उठ रहा है कि इस तरह के हथियारों का प्रदर्शन करके श्वेता झा क्या साबित करना चाह रही हैं श्वेता झा के इंस्टाग्राम वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें वो AK 47 थामे दिख रही हैं पिछले दिनों भी उनका एक वीडियो चर्चा में आया था जिसमें वो पिस्टल लेकर वीडियो बना रही थीं उस मामले में पटना के अगमकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी और पटना पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की गई थी इस बारे सामने आए वीडियो में श्वेता झा AK47 और इंसास जैसी बंदूकें लिए दिख रही हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद आर्थिक अपराध इकाई इस मामले की जांच कर रही है साथ ही, EOW ने पूछताछ के लिए श्वेता झा को बुलाया भी है आपको बता दें कि श्वेता झा बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की सदस्य भी हैं पटना के मेयर पद के चुनाव में वो बीजेपी की कैंडिडेट थीं लेकिन चुनाव नहीं जीत पाईं ये सारे वीडियो खुद श्वेता झा ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं हथियारों के साथ उनके ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं पुलिस का कहना है कि ये मामला EOW के संज्ञान में है और वो ही इस पर जांच कर रही है मामला पुलिस के संज्ञान में है और तस्वीरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं ऐसे में विरोधी अब सवाल दाग रहे हैं कि मोदी जी कुछ करिए अपनी नेता के खिलाफ कोई तो एक्शन लेकर नजीर पेश करिए लेकिन मामले पर बीजेपी में सन्नाटा पसरा हुआ है देखना ये है कि बीजेपी आलाकमान मामले पर क्या प्रतिक्रिया देती है