सपा के आगे बीजेपी का टिकना मुश्किल, अगर ऐसा हुआ तो फिर 2024 में 50 से भी कम सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी !

दावे चाहे जितने भी कर लिए जाएं लेकिन हकीकत यही है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हालत पतली दिख रही है जिसे छुपाने की बीजेपी कोशिश करने में लगी है लेकिन हकीकत आवाम के सामने है सपा ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनसे बीजेपी को परहेज रहा है और बीजेपी ने कुछ ऐसे मुद्दों को किनारे किया है जो सीधे जनता से जुड़े हैं प्रदेश की सियासत में बदहाल कानून का हल्ला तो हमेशा रहा है लेकिन हालिया वक्त में बीजेपी ने कुछ ऐसे कदम उठाए जिनसे पार्टी की लोकप्रियता बढ़ने की बजाए आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया और यही दौर अब बीजेपी की स्थिति को और बदहाल करने में लगा है

ऐसे में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एक ऐसा लेखा जोखा पेश किया है जो अगर सही साबित हुआ तो फिर बीजेपी 50 या फिर उससे भी कम सीटों पर यूपी में सिमट के रह जाएगी बताएंगे कि कैसे सपा सांसद ने ये लेखा जोखा तैयार किया है और क्या हालात होंगे लेकिन पहले आप बताएं कि क्या सपा सांसद का दावा हकीकत बनेगा और क्या वाकई बीजेपी सपा के सामने इतनी कमजोर साबित हो रही है आपकी राय क्या है हमें कमेंट करके जरूर बताएं अब बात करते हैं असल मुद्दे की तो संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने प्रयागराज एनकाउंटर मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बुलडोजर चलाने से काम नहीं चलेगा, किसी भी मामले में कानूनी-कार्रवाई होनी चाहिए बीजेपी मुसलमानों पर जुल्म कर रही है तो वो किस तरह मुसलमानों के घर-घर जाकर वोट मांगेगी 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष एक साथ आ रहा है तो बीजेपी को 50 सीटें ही नसीब होंगी

शफीकुर्रहमान बर्क ने मौलाना तौकीर रजा के लाठी वाले बयान पर कहा कि न लाठी इधर से चलनी चाहिए न उधर से, कानून हमारे पास मौजूद है किसी भी मामले में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए लाठी चलाने से या बुलडोजर चलाने से काम नहीं चलेगा ये काम गैरकानूनी है बर्क ने प्रयागराज शूटआउट के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सपा महासचिव राम गोपाल यादव के बयान का समर्थन किया है बर्क ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस जो कार्रवाई कर रही है, लोगों के साथ जुल्म, ज्यादती और नाइंसाफी हो रही है, वो दूर होनी चाहिए बीजेपी पर तीखे हमले करते हुए बर्क ने कहा कि ये हिंदू-मुस्लिम के नाम पर गवर्नमेंट चला रही है जबकि मोहब्बत का पैगाम जाना चाहिए था

मुसलमानों को बजट में भी कुछ नहीं दिया मौलाना आजाद नेशनल फैलोशिप खत्म कर दी ये इनके कारनामे हैं अगर इनके कारनामों को कोई उजागर करता है उसको ये दुश्मन मानते हैं. मुस्लिमों को जोड़ने के लिए बीजेपी कार्यक्रम शुरू करने जा रही है इस सवाल पर कहा कि ये सब धोखा है 2024 में विपक्ष एकजुट हो रहा है उम्मीद है कि ऐसा ही होगा तो बीजेपी की सरकार खत्म हो जाएगी और इसकी हाथ में मुश्किल से 50 सीटें आएंगी सपा सांसद के दावे के बाद खलबली का माहौल है सपाई जहां इस दावे को हकीकत में बदलने का दम पेल रहे हैं तो वहीं बीजेपी सांसद के दावे को हवा हवाई बात रही है किसका दावा सही साबित होगा वो आगामी चुनाव के बाद नतीजे बताएंगे लेकिन फिलहाल कि स्थिति बिस्फोटक सी दिख रही है और सपा सांसद के दावे पर जल्द ही बीजेपी की तरफ से कोई बड़ा धमाका किया जा सकता है