कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप 2’ का नया सीजन जल्द होने वाला है शुरू, इस बार फिर से कैट फाइट का दिखेगा तड़का !

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का टीवी शो लॉकअप एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने वाला है और सीजन-2 को लेकर अभी से हल्ला मचा हुआ है वैसे तो पहले सीजन ने ही कंट्रोवर्सी और कैट फाइट से शो को सफल बना दिया था लेकिन अब नए सीजन में नया तड़का लगने वाला है और कुछ ऐसे सेलेब्स को कंगना ने शो का हिस्सा बनाया है जिनके आने से शो में फिर से जमकर भरपुर एंटरटेनमेंट निकलकर सामने आएगा कंगना ने कई बड़े एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया था लेकिन अब फाइनल लिस्ट सामने आ गई है जिसने तहलका मचा दिया है तो देर न करते हुए बताते हैं कि शो में कौन कौन शामिल हो रहा है लेकिन पहले सीजन में आपका फेवरिट पार्टिसिपेंट और उसकी जोड़ी किसके साथ आपको पसंद थी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अब बात करके हैं सीजन-2 की तो ग्राफिक्स के जरिए जानते हैं कौन किस रोल में दिखेगा

जेलर करण कुंद्रा की जगह होगी ये हॉट हसीना !

‘लॉक अप 1’ में करण कुंद्रा जेलर रहे थे वहीं खबर है कि इस बार सेकंड जेलर के तौर पर रुबीना दिलैक नजर आ सकती हैं रुबीना ने बिग बॉस जीतकर अपने करियर को उड़ान तो दी ही अब अगर वो लॉकअप में जेलर के तौर पर आती हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि वो ऐसा क्या करेगी जिससे एंटरटेनमेंट का तड़का और मसालेदार हो जाएगा

उमर रियाज भी ले सकते हैं एंट्री !

 बिग बॉस में दिखे आमिर रियाज तो आपको याद ही होंगे तो फिर अब उनके भाई उमर रियाज से भी मिल लीजिए उमर दिखने में आमिर जैसे ही हैंडसम हैं और कंगना के शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं देखना ये है कि उमर क्या छोटेई भाई की तरह लॉकअप के सीजन-2 में उतना ही लोगों को एंटरटेन कर पाते हैं जैसे आमिर ने किया था  

 दिव्या अग्रवाल भी शो का हिस्सा बनने के लिए बेकरार !

कभी वरुण सूद तो कभी प्रियांक शर्मा के साथ डेटिंग और फिर ब्रेकअप को लेकर विवादों से घिरी रहने वाले दिव्या अग्रवाल एक बार फिर रियलिटी शो का हिस्सा बनेगीं…बिग बॉस ओटीटी पर सफलता के झंडे गाड़ चुकीं दिव्या अब क्वीन कंगना के शो लॉकअप-2 में शिरकत करके अपने हुस्न के जलवों को बिखेरने वाली हैं

 सौंदर्या शर्मा भी बनेगी कंगना के शो का हिस्सा !

 क्यूट स्माइल की मालकिन और खूबसूरती का भंडार सौंदर्या शर्मा बिग बॉस के बाद अब क्वीन के शो में टास्क करती नजर आने वाली है…सौंदर्या के आने की खबर मात्र से ही उनको टरनेट पर बार-बार सर्च किया जा रहा है उनके फैन्स की माने तो व्यूटी क्वीन अगर शो में आईं तो फिर शो से जमकर मसाला निकलेगा

यूट्यूबर एमीवे बंटाई भी होंगे शो के मेन एंटरटेनर !

यूट्यूब पर अपने कंटेट से तहलका मचाने वाले एमीवे बंटाई भी शो का हिस्सा हो सकते हैं…और अपने टैलेंट का जलवा दिखा सकते हैं एमीवे बंटाई का शो में आना इसलिए और तय माना जा रहा है क्योंकि उनके सहारे सोशल मीडिया पर कंगना का शो बेहतरी के साथ प्रमोट किया जा सके लॉकअप-2 के प्रीमियर डेट की बात करें तो बताया जा रहा है कि ये शो मार्च के अंत तक आ सकता है हालांकि, प्रीमियर डेट को लेकर अभी तक कोई कन्फर्म डेट की जानकारी नहीं है कंगना रनौत के होस्ट वाले इस शो के सीजन 1 को ओटीटी पर टेलिकास्ट किया गया था कहा जा रहा है कि सेकंड सीजन टीवी पर टेलिकास्ट होगा हालांकि, कहा ये भी जा रहा है कि टीवी के अलावा ये ओटीटी पर भी टेलीकास्ट किया जाएगा हालांकि जो नाम हमने आपको बताएं इनमें बदलाव भी हो सकता है और इनकी जगह कोई और भी ले सकता है फिलहाल ये जानकारी शो को लेकर वायरल हो रही खबरों से निकालकर हम आपके लिए लेकर आए हैं