बॉलीवुड के वो 5 खलनायक जिन्होंने कमाया खूब नाम लेकिन बेटे साबित हुए इंडस्ट्री में सुपर फ्लॉप  !

एक दौर था जब बॉलीवुड में विलेन्स की धाक थी हीरो से ज्यादा फैन फॉलोविंग विलेन्स की थी और उनके डर का आलम भी ऐसा था कि लोग रास्ता बदल लेते थे महिलाओं को पति घरों में बंद कर देते थे आज हम आपको बॉलीवुड के उन 5 विलेन्स के बारे में बताएंगे जिनकी एक्टिंग ने तो खूब चर्चे बटोरे लेकिन उनके बच्चे बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए शक्ति कपूर से लेकर गब्बर सिंह तक ने खूब मकबूलियत हासिल की लेकिन जब बच्चों की बारी आई तो सब बेकार साबित हुए देर न करते हुए एक-एक विलेन और उनके बेटों की कहानी बताएंगे लेकिन पहले आप बताएं कि आपको कौन सा विलेन सबसे ज्यादा पसंद था आप अपनी राय हमें कमेंट करके बता सकते हैं अब बात करते हैं विलेन्स और उनके बेटों की तो इस लिस्ट में पहला नाम आता है

 शोले वाले गब्बर सिंह की तरह बेटा नहीं हुआ मकबूल

 अमजद खान ने वैसे तो तमाम फिल्मों में एक्टिंग की लेकिन शोले में जब वो गब्बर बने तो ऐसा कहर बरपा दिया कि लोग उनसे खौफ खाने लगे थे उनकी एक्टिंग का एक्सफैक्टर थीं उनकी आंखें जिन्हे देखकर ही लोग डर जाते थे…गब्बर सिंह यानि अमजद तो खूब सफल रहे लेकिन उनके बेटे शादाब की बात बॉक्स ऑफिस पर नहीं बनी और हाल ये रहा कि वो इक्का दुक्का फिल्मों के बाद गायब हो गए

 अजीत के नाम रही शोहरत लेकिन बेटा रहा सुपर फ्लॉप

हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले अजीत खान एक ऐसे खलनायक थे जिनके डायलॉग सुनकर आज भी लोग उन्हें पहचान लेते है लेकिन ‘यादों की बारात’ और तमाम फिल्मों में काम करने के बाद भी अजीत के बेटे को उतनी पहचान नहीं मिली अजीत का बेटा शहजाद भी पिता की तरह फिल्मों में काम करना चाहते था पिता के कारण बॉलीवुड में उन्हें एंट्री तो मिल गयी लेकिन वो अपनी कोई पहचान नहीं बना सके और गुमनाम हो गए

शक्ति कपूर का करियर चमका लेकिन बेटा हुआ फेल

ओउ लोलिता वाले शक्ति की बेटी श्रद्धा कपूर ने तो एक्टिंग की दुनियां में खूब सफलता हासिल की लेकिन उनके बेटे का करियर बुरी तरह से फ्लॉप साबित रहा है शक्ति के बेटे सिद्धांत का एक्टिंग करियर कभी रफ्तार नहीं पकड़ सका अपने 9 साल के करियर में उन्होंने अब तक केवल 10 फिल्में ही की हैं इनमें भी उन्होंने किसी में भी लीड रोल नहीं निभाया है  डैनी डेन्जोंगपा को मिली पहचान लेकिन बेटा रहा गुमनाम

 बात बॉलीवुड इंडस्ट्री के खलनायकों की हो और उसमें डैनी डेन्जोंगपा का नाम शामिल ना है .भला कैसे हो सकता है सबसे स्टाइलिश विलेन में से एक जिन्होंने करीब 150 फिल्मों में काम किया है के अभिनय को लोगों ने जमकर सराहा है ‘काला सोना’, ‘लैला मजनू’, ‘कालीचरण’ ‘संग्राम’ और ‘बुलंदी’ जैसी फिल्मों में डैनी के अभिनय ने उन्हें खलनायकों का बेताज बादशाह बना दिया वहीं, उनके बेटे रिनजिंग डेंजोंगपा अभिनय के क्षेत्र में गुल साबित हुए है एक दो फिल्में मिलने के बाद भी वो फ्लॉप हो गए

कबीर बेदी तो रहे सफल लेकिन बेटे हुए फ्लॉप

खलनायकों में अपनी छाप छोड़ने में कबीर बेदी भी पीछे नहीं रहे ‘खून भरी मांग’ से लेकर कई अन्य फिल्मों में उनके किरदार ने लोगों के दिलों पर अलग चाप छोड़ी लेकिन उनके बेटे भी अपने पापा की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और हिंदी सिनेमा में जगह मिलने के बाद भी फ्लॉप साबित हुए पिता के नाम पर एडम को ‘चरस’, ‘जैकपोट’ जैसी 9 फिल्मों में काम मिला, लेकिन इसके बाद भी एडम अपनी पहचान नहीं बना सके

तो ये वो 5 खलनायक हैं जिनके बेटे एक्टिंग में सुपर फ्लॉप साबित हुए और अब गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं इस मामले में शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने खूब सफलता हासिल की और तमाम बड़ी और हिट फिल्मों का वो हिस्सा रही हैं