अखिलेश के आंकड़ों ने खोली पोल तो बीजेपी बौखलाई, विधानसभा चुनाव जीत रही थी सपा लेकिन ऐसे हारी !

2022 विधानसभा चुनाव हुए और सरकार का गठन भी हो गया लेकिन हार जीत की जंग के फैसले पर आज भी सवाल खड़े होते हैं  चुनाव से पहले सपा को पूरी उम्मीद थी कि जीत इस बार उसी की होगी और अखिलेश यादव सीएम बनेंगे लेकिन ऐसा हो न सका सपा की हार का कारण क्या रहा, क्या सपा के खिलाफ कोई साजिश हुई, क्या जीती हुई बाजी को वोट काटकर हार में बदला गया, क्या सपा को साजिशन हराया गया इन सवालों की बहस जारी है

इसी बहस के बीच पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने खुले मंच से एक ऐसी जमीनी हकीकत पेश की है जिसने उत्तर प्रदेश की सियासत में खलबली मचा दी है सपाई इस हकीकत को बीजेपी की पोल खोल बता रहे हैं तो वहीं सियासी तौर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं अखिलेश यादव ने क्या कहा है वो आपको हम सुनवाएंगे लेकिन पहले आप बताएं कि क्या वाकई सपा की जीती हुई बाजी को हार में तब्दील करने के लिए साजिश का सहारा लिया गया आपकी राय क्या है हमें कमेंट करके जरूर बताएं अब सुनिए वो दावा जो अखिलेश यादव ने खुले मंच से जब किया तो फिर हल्ला मच गया

पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ये दावा सोशल मीडिया पर गदर काट रहा है सपा नेता इसके सहारे सत्ताधारियों पर एक बार फिर हावी हो रहे हैं और सपा नेताओं का कहना है कि जनता ने पूरा मन बना लिया था कि सपा की सरकार बनानी है और वोट भी सपा के पक्ष में पड़ा लेकिन हेरफेर और साजिशों के सहारे सपा को हरा दिया गया इस दावे के साथ सपाईयों का कहना है कि वक्त हर समय एक सा नहीं रहता हालात बदल गए हैं और आवाम भी हकीकत जान गई है अब बस इंतजार उस पल का है जब लोकसभा चुनाव के लिए जनता वोट करेगी और विधानसभा चुनाव का बदला सत्ताधारियों से लिया जाएगा अखिलेश यादव का ये बयान अब खूब वायरल हो रहा है और सपा समर्थक सरकार को घेर रहे हैं लेकिन सत्ताधारियों का साफ कहना है कि जनमत का अपमान नहीं होना चाहिए जनता ने जो फैसला लिया वो सबके सामने है अब उसको गलत ठहराकर सपा के नेता पता नहीं क्यों जनता को ही बदनाम कर रहे हैं और अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिर जनता इनको जरूर सबक सिखाएगी किसके दावे पर जनता मुंहर लगाएगी वो आने वाले वक्त में पता चलेगा