दबंग खान सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की दो टूंक, कहा माफी मांगों वर्ना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो !

लॉरेंस विश्नोई भले ही सीखचों में कैद है लेकिन उसके तेवर और उसका रुतबा कम नहीं है बॉलीवुड स्टार सलमान खान से विश्नोई की अदावत किसी से छुपी नहीं है ऐसे में एक बार फिर लॉरेंस ने खुलेआम सलमान खान को दो टूंक लहजे में अंजाम भुगतने का अल्टीमेटम क्या दिया की सनसनी फैन गई बॉलीवुड स्टार के चाहने वाले जहां उनकी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं तो वहीं परिवार के लोग भी सलमान को लेकर फिक्र में डूबे हैं लॉरेंस ने सिद्दधू मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी क्या दी कि अब पुलिस के भी कान खड़े हो रहे हैं सवाल इस बात का है कि सीखचों के अंदर से भी लॉरेंस विश्नोई ऐसी बातें कर रहा है आखिर इसका आका कौन है और किसकी शह पर वो इतना बोल रहा है तमाम ऐसे सवाल हैं जो हर किसी के जहन में कौध रहे हैं हर सवाल का जवाब मिलेगा बस आप आखिर तक हमारे साथ बने रहिए

दरअसल जब से सलमान खान को अल्टीमेटम मिला है तभी से हलचल तेज दिख रही है सिद्धू मूसेवाला मामले में पहले से ही लॉरेंस पर सवाल उठ रहे हैं ऊर से अब सलमान खान को लेकर उसने जो कहा वो सनसनी फैला रहा है और ये कोई पहला मामला नहीं है जब ऐसा हुआ हो लॉरेंस सलमान को लेकर पहले भी कई बड़े एलान करता रहा है  दरअसल सिद्धू मूसेवाला मामले के बाद सलमान को लॉरेस के साथियों ने लेटर लिखकर फरमान सुनाया था उस लेटर में लिखा था, ‘मूसेवाला की तरह तुम्हारा भी हाल कर दिया जाएगा इस लेटर के सामने आने के बाद काफी हडकंप मच था अब एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई  ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्टर को सरेआम ये बात बोल दी तो कई सवाल पैदा हो गए उसने कहा, ‘सलमान खान के लिए हमारे समाज में काफी गुस्सा है, उसने मेरे समाज को अपमानित किया है उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी और जब तक माफी नहीं मागेगा वो हमारे निशाने पर रहेगा

लॉरेंस ने आगे कहा कि अगर सलमान खान माफी नहीं मांगते हैं तो इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें  इसके लिए मैं किसी और पर निर्भर नहीं रहूंगा मेरे मन में बचपन से ही उसके लिए गुस्सा है आज नहीं तो कल उसका अहंकार जरूर टूटेगा उसे हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी ही होगी अगर हमारा समाज उसे माफ करता है तो मैं उसे कुछ नहीं कहूंगा बता दें कि सलमान खान ने साल 1999 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान राजस्थान के जंगलों में काले हिरण का शिकार किया था इसके बाद एक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था

लॉरेंस बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है बिश्नोई समाज का कहना है कि सलमान खान ने अपनी हरकत के लिए आज तक उनसे माफी नहीं मांगी है और यही कारण है कि उनमें एक्टर के प्रति काफी रोष ऐसे में खुद लॉरेंस बिश्नोई भी सलमान खान की जान के पीछा पड़ा है   लॉरेंस के खुल्लम खुल्ला एल्टीमेटम के बाद से सलमान की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं और सुरक्षा को पुख्ता करने की मांग की जा रही है तो वहीं महाराष्ट्र पुलिस भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं