यूपी में मायावती को एक और बड़ा एक्‍शन,  पार्टी में कर डाला फेरबदल !

उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में बदलावों की बयार बह रही है अखिलेश यादव उधर कोलकाता में मंथन पर मंथन कर रहे हैं तो इधर बहनजी मायावती ने पार्टी में सर्जिकल स्ट्राइक चला दी और ताबड़तोड़ एक्शन में कई नेताओं के पर कतरते हुए अधिकारों को कम कर दिया आगामी चुनाव के मद्देनजर बहनजी के इस एक्शन पर सियासी सवाल भी उठ रहे हैं बीजेपी के विजई रथ को रोकने के लिए बहनजी ने जो सर्जिकल स्ट्राइक चलाई है उससे बीजेपी खेमे में भी खलबली देखने को मिल रही है बताएंगे मायावती ने कौन-कौन से नेताओं के पर कतरे हैं लेकिन पहले आप बताएं कि क्या बीएसपी सुप्रीमों की ये कवायद 2024 में पार्टी को बढ़त दिला पाएगी आपकी राय क्या है हमें कमेंट करके जरूर बताएं अब बात करते हैं माया के एक्शन की तो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीएसपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं

मायावती ने कार्यकर्ताओं से तैयारियों में जुट जाने के लिए कह दिया है इन सबके बीच बसपा सुप्रीमो ने मीडिया सेल को भंग कर दिया है उन्होंने कहा कि, पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है पार्टी के जो भी लोग मीडिया में बात रखते हैं तो वो निजी राय होगी बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है ऐसे में धर्मवीर चौधरी समेत पार्टी के जो भी लोग मीडिया में अगर अपनी बात रखते हैं तो वो उनकी निजी राय होगी, पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं मायावती ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है और कहा कि बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है मायावती ने ताबड़तोड़ एक्शन से पार्टी में तो खलबली पैदा कर दी है साथ ही साथ ही सियासी हलकों में हलचल दिख रही है

 सियासी जानकारों की माने तो मायावती पार्टी की मजबूती के लिए कदम तो उठा रही है लेकिन किसी भी मुद्दे पर खुलकर न बोलना उनकी हर कवायद को कमजोर कर रहा है सिर्फ ट्विटर के जरिए अगर राजनीति करनी हैं तो फिर पार्टी का भला हो ही नहीं सकता मायावती को घर और सोशल मीडिया से बाहर निकलकर काम करना होगा तभी पार्टी का कुछ भला हो सकता है अब देखना ये कि सियासी जानकारों की हिदायत का क्या असर होता है और कैसे मायावती पार्टी की पकती जड़ों को मजबूत करती हैं