डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सपना हुआ साकार तो पहुंच गए अयोध्‍या और सिर पर उठा ली राम शिला !

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण जोर शोर से जारी है और हर रोज अपडेट का सिलसिला भी चल रह है और इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राम मंदिर के निर्माण का जायजा लेने पुहंचे तो भावुक हो गए और भावनाओं में इतनी बड़ी बात कह दी कि सब सुनकर दंग रह गए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जब अयोध्या पहुंचे तो राम नाम लिखी ईंटों को अपने सिर पर रख लिया और भावनाओं में खोए नजर आए डिप्टी सीएम ने इस मौके पर एक और अहम बात कहीं जिसने सनसनी का माहौल है

दरअसल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम जन्मभूमि पर पहुंच कर निर्माण का जायजा लिया और इस मौके पर वो भावुक होकर श्रीराम लिखी शिला को अपने सिर पर रख कर जय श्रीराम का उद्घोष करते दिखे इश मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज सपना साकार रूप ले रहा है प्रतिक्षा उड़ान भर रही है जिस प्रकार लंका पर विजय के लिए राम नाम लिखे सेतु पर पाषाण तैरे ठीक आज उसी प्रकार प्रभु के मंदिर में ये पाषाण आकृति ले रहे हैं इस दौरान ट्रस्ट के सचिव चम्पत राय जी ने मंदिर निर्माण के प्रत्येक पहलुओं की जानकारी दी उपमुख्यमंत्री ने रामलला और हनुमानजी का दर्शन भी किया केशव प्रसाद मौर्य ने इस मौके पर सियासी हालातों पर भी चर्चा की और प्रदेश के सतत विकास का दावा किया

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में विकास का कार्य लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा जो हालात पहले प्रदेश के थे वो अब बदल गए हैं डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास का पहिया लगातार घूम रहा है और आवाम भी तारीफ कर रहे हैं इस मौके पर पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग कभी कारसेवकों से परहेज करते थे और उनके ऊपर गोलियां चलवाते थे आज वो भी भगवान राम के सामने नतमस्तक दिख रहे हैं क्योंकि बीजेपी ने सत्ता संभाली तो फिर इन्हे झुकने के लिए मजबूर कर दिया डिप्टी सीएम के बयानों के बाद सियासी हलचल तेज दिख रही है और सपा के लोग सीएम को घेर रहे हैं डिप्टी सीएम की माने तो जल्द ही मंदिर पूरा बनकर तैयार हो जाएगा फिर लोग भगवान राम और सीता के दर्शन कर सकेंगे