गुजराती ठग ने कर दिया कमाल, देश की सुरक्षा एजेंसियों को ही दिखा दिया ठेंगा, खुफिया फाइल्स के लीक होने का डर !

देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर हमेशा सवाल उठते हैं और उसपर एक ऐसी लापरवाही सामने आई है जिसने देश के नागरिक, खुफिया एजेसियों और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात तमाम अधिकारियों को ही सवालों में ला खड़ा किया है कहने को खुफिया विभाग सक्रियता का दावा करता है लेकिन एक गुजराती ठग ने सुरक्षा के लिहाज से सबसे संवेदनशीन जम्मू कश्मीर में जाकर ऐसा खेल खेला कि किसी को कानो कान खबर तक नहीं हुई आरोपी खुद को पीएमओ का अधिकारी बताता रहा और सरकारी खर्चे पर जमकर मौज मस्ती करता रहा गजब तो ये है कि सुरक्षा अधिकारी उसकी जी हजूरी करते रहे और वो सरकारी बैठकों का हिस्सा बनता रहा और तमाम फाइल्स को भी चेक करता रहा ऐसे में अब खुफिया जानकारी के लीक होने का डर सता रहा है

 मोदी राज में सख्ती का दावा किया जाता है और उस सख्ती के बीच ऐसी लापरवाही जब सामने आती है तो कई सवाल खड़े होते हैं बताएंगे कि पूरी कहानी क्या है लेकिन पहले आप बताएं कि क्या इस मामले में जिनकी जिम्मेदारी बनती है क्या उनके खिलाफ एक्शन नहीं होना चाहिए क्या खुफिया तंत्र की सक्रियता को फिर से चेक नहीं करना चाहिए आपकी राय क्या है हमें कमेंट करके जरूर बताएं  अब बात करते हैं असल मुद्दे की तो गुजरात का रहने वाला एक ठग चार महीने से खुद को पीएमओ का एडिशनल सेक्रेटरी बताकर सरकार की सारी सुविधाएं लेता रहा जेड प्लस सुरक्षा भी हासिल कर ली बुलेट प्रूफ़ एसयूवी भी हथिया ली और सरकारी अफ़सरों पर धौंस जमाता रहा लेकिन जब भेद खुला तो ठग भी सवालों में है और वो अधिकारी भी जो उससे बिना आईडी कार्ड लिए ही उसको सलाम ठोकते रहे फ़िलहाल आरोपी न्यायिक हिरासत में है

आरोपी गुजरात का रहने वाला है और नाम है किरण पटेल सवाल ये उठता है कि चार महीने तक उससे किसी ने परिचय पत्र तक नहीं मांगा, आई कॉर्ड नहीं देखा और सब के सब उसकी बातें मानते गए उसे तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध कराते गए, आखिर क्यों अक्टूबर-नवम्बर 2022 से वो अफ़सर के तौर पर सक्रिय था, मार्च में पकड़ा गया तब तक हमारा ख़ुफ़िया तंत्र क्या कर रहा था? सवाल ये भी लाजिमी है क़द – काठी ठीक -ठाक थी और दिखने में भी रौबदार  लेकिन क्या किसी भी राज्य का प्रशासन, पुलिस, किसी को भी केवल क़द- काठी देखकर अफ़सर माने लेते हैं

कश्मीर में वो ठग न जाने कितने ख़ुफ़िया राज इकट्ठा कर गया होगा, कितनी सरकारी फ़ाइलें उसने देख ली होंगी, कोई नहीं जानता जम्मू- कश्मीर में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से उसने अफ़सरों के साथ कई मीटिंग्स भी कीं तब भी भाई लोगों ने उसे पहचाना नहीं  उससे कोई पूछताछ नहीं की गई सवाल ये भी है कि अगर वो सही में पाकिस्तान या किसी अन्य देश का जासूस होता तो क्या होता कितनी संवेदनशील जानकारियां वो दूसरे देशों को भेज सकता था अक्सर आंतरिक सुरक्षा के पुख्ता होने का दावा किया जाता है सजग ख़ुफ़िया तंत्र होने की बात कहीं जाती है

इस तरह की घटनाएं जब सामने आती हैं तो सवाल भी उठते हैं लेकिन जवाब देने वाले नदारद दिखते हैं आरोपी जब भी जम्मू- कश्मीर के दौरे पर जाता, अपने ट्विटर हैंडल पर वहां के वीडियो भी पोस्ट करता उसकी इस हरकत पर भी किसी ने अंदाज़ा नहीं लगाया कि आख़िर पीएमओ का अफ़सर ट्विटर हैंडल पर वीडियो क्यों डालेगा हालांकि ख़ुफ़िया एजेंसियों ने ही इस ठग के बारे में जम्मू- कश्मीर पुलिस को अलर्ट भेजा और तब जाकर वहां की सीआईडी ने श्रीनगर एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार किया ऐसे में सवाल इस बात का है कि इस ठग के अंदर आखिर इतना आत्मविश्वास कैसे जाग गया कि खुद को वो पीएमओ का अधिकारी बता पाया और किसी ने उससे किसी भी तरह का सवाल तक न किया ऐसे में अब देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात उ लोगों पर भी एक्शन होना चाहिए जो इस ठग की बातों में आकर इसको सलाम ठोकते रहे