रामायण वाले राम और सीता को 34 साल बाद मिला ‘नोटिस’ तो फिर चर्चाओं का बाजार हो गया गरम !

ये चेहरे आपको अच्छे से याद होंगे और नहीं याद हैं तो फिर आज हम आपको याद दिला देंगे ये वहीं श्री राम हैं जो रामानंद सागर की रामायण में दिखे थे और ये वही चेहरा है जिसे हम सीता के नाम से जानते हैं 34 साल बाद अचानक एक ‘नोटिस’ ने राम और सीता यानि अरुण गोविल और दीपिक चिखलिया को फिर से सुर्खियों का हिस्सा बना दिया है रामायण के बाद किसी भी सीरिज में ये चेहरे साथ नहीं दिखे लेकिन अब एक बार फिर ‘नोटिस’ ने इनको साथ ला दिया है ऐसे में सवाल दागा जा रहा है कि इतने सौम्य और सरल लोगों को आखिर किसने नोटिस थमा दिया और किस बात पर नोटिस दिया गया है सारे सवालों के जवाब आपको दिए जाएंगे लेकिन पहले आप बताएं कि क्या आप भी उस दौर के रामायण के फैन है या फिर जो रामायम की नई सीरीज बनाईं गई वो आपको पसंद हैं आपकी राय क्या है हमें कमेंट करके जरूर बताएं

अब बात करते हैं मौजूदा ‘नोटिस’ की तो अरुम गोविल यानि राम और दीपिक चिखलिया यानि सीता रामायम के पूरे होने के बाद रियलिटी शोज में तो दिखे लेकिन किसी भी फिल्म या टीवी सीरियल में नहीं दिखे ऐसे में अब इन दोनों के फैन्स की चाहत पूरी होने वाली है क्योंकि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया एक साथ फिल्म ‘नोटिस’ में दिखने वाले हैं

दरअसल राम और सीता को कोई नोटिस नहीं मिला है बल्कि दोनों जिस फिल्म में साथ में काम कर रहे हैं उस फिल्म का नाम नोटिस है  अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया लगभग 34 साल बाद अभिनेता निर्देशक प्रदीप गुप्ता की फिल्म के लिए फिर से साथ आए हैं बता दें कि इस फिल्म का नाम “नोटिस” रखा गया है और इसी वजह से दुविधा में लोग सवाल दाग रहे हैं कि आखिर राम और सीता को नोटिस किसने थमा दिया निर्माता आदित्य प्रताप सिंह रघुवंशी “नोटिस” को रामायण की आधुनिक व्याख्या के रूप में देखते हैं इनका मानना है कि गोविल और चिखलिया की सार्वजनिक छवि पर पौराणिक पेशकश हावी रही है इसीलिए उन्होंने अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया  को इस फिल्म के लिए चुना है इस फिल्म की जोरों से तैयारी चल रही है फिल्म निर्देशक लीड के साथ मुंबई में 12 दिन का कार्यक्रम आयोजित करेंगे और उसके बाद अगले पड़ाव के लिए मध्य प्रदेश के सपना गांव जाएंगे बता दें कि देश में कोराना महामारी के दौरान रामायण दूरदर्शन पर चलाया किया गया उसके बाद से ही दर्शक अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को एक साथ देखने की उम्मीद कर रहे थे ऐसे में उनकी आगामी फिल्म नोटिस से फैन्स के अरमांन भी पूरे हो जाएगे और एक बार फिर राम सीता पौराणिक कथा से हटकर एक अलग रोल में नजर आएंगे तो ऐसे में नया अनुभव लेने के लिए जहां अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया तैयार हैं तो वहीं उनके फैन्स भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं