यूपी में यहां बनता है मात्र 200 रुपए में मोबाइल और लैपटॉप,  गफ्फार और करोलबाग मार्केट भूल जाएंगे आप !

नेहरू प्लेस तक जाने की झंझट खत्म हो और वक्त की बर्बादी से भी आप बचेंगे  क्योंकि यूपी के इस शहर में मात्र 200 रुपये में आप अपना फोन सही करवा सकते हैं और लैपटॉप असेंबल कर सकते हैं न महंगा खर्चा और न सफर करने की झंझट शांत माहौल में बिना भीड़भाड़ के आप अपना काम करवा सकते हैं करोल बाग, गफ्फार मार्केट और नेहरू प्लेस को लेकर ऐसी हाइप थी कि लोगों की जेब जमकर काटी जाती थी 10 रुपये के सामान के 100 रुपये वसूल किए जाते थे लेकिन इस मार्केट ने 200 रुपये में ही सारा काम सैट करना शुरू किया तो फिर गफ्फार और करोल बाग का बिजनेस ठंडा पड़ गया

दरअसल हम जिस मार्केट की बात कर रहे हैं ये नोएडा का लेबर चौक मार्केट जहां आप आसानी से अपना काम करवा सकते हैं और आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा अगर आप नोएडा या गाजियाबाद में रहते हैं तो दिल्ली जाने में पूरे दिन का थकाऊ काम होता है लेकिन आपको शायद पता नहीं है नोएडा में एक ऐसी जगह है, जहां आप सस्ते दाम में मोबाइल, लैपटॉप बनवा सकते हैं नोएडा के सेक्टर 58 के लेबर चौक पर स्थित है ये मिनी गफ्फार मार्केट यहां पर आप अपने खराब से खराब मोबाइल और लैपटॉप बनवा सकते हैं दिनेश पांडेय यहां मोबाइल बनाने का काम करते हैं वो बताते हैं कि लोग यहां पर सस्ते दाम में मोबाइल बनाने के लिए आते है

 यहां पर आपको सैकड़ों दुकान मिल जाएगी जो मोबाइल लैपटॉप बनाते हैं यहां पर दो सौ रुपए में मोबाइल आपका बन जाएगा आप अपने सामने मोबाइल बनते देख सकते हैंलेबर चौक के किसी भी दुकान पर आप काम कराते है तो आपको गारंटी भी दिया जाता है एंड्राइड फ़ोन के लिए अलग दुकान, एप्पल के लिए अलग दुकान, मिल जाएगी सुमित अपनी दुकान यहां चलाते हैं वो बताते हैं कि यहां पर आपको एंड्राइड फ़ोन और एप्पल फ़ोन के लिए अलग दुकान मिल जायेगी यहां पर आपके डिजिटल वाच भी बनाने वाले मिल जाएंगे ग्राहकों की माने तो गफ्फार मार्केट जाने का मतलब है, दो सौ तीन सौ रुपए खर्च करना और पूरे दिन का काम बर्बाद भी हो जाता है ऐसे में नोएडा के इस मार्केट में काम आसान हो जाता है लेबर चौक पर गाजियाबाद के बॉर्डर पर से सटा हुआ है मिनी गफ्फार मार्केट यहां जाने के लिए आपको दिल्ली से बस भी मिली जाती है ऑटो तो मिलता ही है साथ ही निजी वाहन से भी आने का सीधा रास्ता है दिल्ली से आप आते हैं तो मेरठ एक्सप्रेस वे और नोएडा के 12/22 और सेक्टर62 के नजदीक है ऐसे में आप इश मार्केट में आकर आसानी से अपना काम करवा सकते हैं जिसका कोई खर्चा भी नहीं होगा अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो फिर इस मिनी गफ्फार मार्केट का फायदा आप भी ले सकते हैं

One thought on “यूपी में यहां बनता है मात्र 200 रुपए में मोबाइल और लैपटॉप,  गफ्फार और करोलबाग मार्केट भूल जाएंगे आप !

Comments are closed.