प्लीज, दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने दें!  पाकिस्तानी दिग्गज ने पीएम मोदी से की ये प्रार्थना

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर सबसे बडे प्रतिद्धंदी के तौर पर देखे जाते हैं इन दोनों टीमों के बीच जब मैच होता है तो पूरी दुनियां की निगाहें टिक जाती हैसबसे ज्यादा रोमांच भी इंडो पाक मुकाबलों में देखने को मिलता है !पिछले लंबे वक्त से भारत ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर रखा है और केवल आईसीसी मुकाबलों में ही दोनों टीमें आमने सामने खेलते हुए नजर आती हैं ! इस बीच एशिया कप को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं हो पाया है. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ये पहले ही साफ कर चुके हैं कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.

लगातार ऐसा कहा जा रहा है कि भारत के इस रूख के बाद एशिया कप कहीं ओर शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि पीसीबी पाकिस्तान में ही एशिया कप को आयोजित करने पर अड़ा हुआ है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बड़े ही प्यार भरे अंदाज़ में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दरख्वास्त कर कहा है कि मोदी साहब प्लीज क्रिकेट होने दें.

अफरीदी ने कहा,

 “जहां तक पाकिस्तान में सुरक्षा का सवाल है, तो हमारे यहां हाल ही में कई इंटरनेशनल टीमों ने दौरा किया है. हमें भी भारत में सुरक्षा का खतरा रहता था. लेकिन अगर दोनों देशों की सरकार से अनुमति मिलती है तो दौरा होगा.” अफरीदी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दरख्वास्त कर कहा है कि मोदी साहब क्रिकेट होने दें!

शाहिद अफरीदी ने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत करते हुए कहा, “अगर हम किसी से दोस्ती करना चाहें और वो हमसे बात नहीं करे तो इसमें हम क्या कर सकते हैं? इसमें कोई शक नहीं है कि बीसीसीआई मज़बूत बोर्ड है. जब आप मज़बूत होते हैं तो आपके ऊपर ज्यादा ज़िम्मेदारी होती है. आप ज्यादा दुश्मन बनाने की कोशिश न करें, आपको दोस्त बनाने की ज़रूरत है. ज्यादा दोस्त बनाने से आप और मज़बूत बनते हैं.

क्या पीसीबी कमज़ोर हैं? अफरीदी ने इस पर जवाब देते हुए कहा, “पीसीबी को कमज़ोर तो नहीं कहूंगा, लेकिन सामने से भी रिस्पॉन्स आए. मैं आपके साथ दोस्ती करना चाहूं, आप मेरे साथ दोस्ती ही न करना चाहें तो मैं क्या करूं.” शाहिद अफरीदी ने साल 2005 में पाकिस्तान में हुई सीरीज़ को याद करते हुए कहा, “उस वक़्त बड़े मीडिया के लोग आए थे. भज्जी, युवी और बाकी खिलाड़ी बाहर भी जाते थे और कुछ खरीदते भी थे. वे रेस्टोरेंट जाते थे तो कोई उनसे पैसे नहीं लेता था. यही दोनों मुल्कों की खबूसूरती है.”

दूसरी ओर क्रिकेट फैंस भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होते देखना चाहते हैं लेकिन टीम इंडिया की सुरक्षा को देखते हुए देश के लोग ये भी नहीं चाहते कि हमारी टीम पाकिस्तान खेलने के लिए जाए वल्कि लोग भी यही चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट किसी थर्ड वैन्यू पर ही हो । आप क्या सोचते हैं कमेंट करके जरूर बताएं