आईपीएल 2023 का रोमांच अब फैंस के सिर चढकर बोलने को तैयार है और टीमों के साथ साथ फैंस भी क्रिकेट का लुत्फ उठाने को बेताब हैं ! एक बार फिर से आईपीएल की सभी टीमें टाइटल अपने नाम करने के लिए जद्दोजहद कर रहीं हैं लेकिन सीजन से पहले केकेआर को बड़ा झटका लग चुका है. कप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते हाफ सीजन का हिस्सा नहीं बना पाएंगे. वहीं इस बार भी केकेआर के हाथ से आईपीएल 2023 का खिताब फिसल सकता है. आइये इस वीडियो में नजर डालते हैं उन 5 कारणों पर जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स खिताबी दौड से बाहर हो सकती है ?
कारण नंबर 1
कप्तान श्रेयस अय्यर का बाहर होना
शाहरूख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल 2023 के 16वें सीजन से पहले बड़ा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की चोट की वजह से आईपीएल शुरूआती आधे सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.जिसकी वजह से उनकी टीम इस सीजन में अधर में लटकी हुई नजर आ रही है क्योंकि कप्तान के साथ- साथ अच्छे बल्लेबाज भी है. जिनके ना होने से इस टीम काफी कमजोर नजर आ रही है. जिसका खामियाजा उन्हें टाइटल नहीं जीत पाने के रूप में भुगतना पड़ सकता है.
कारण नंबर 2
नए कप्तान को टीम का माहौल समझने में हो सकती है दिक्कत
कोलकाता नाइट राइडर्स के की सबसे बड़ी चिंता यह कि श्रेयस अय्यर की जगह वह किस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपेंगे. क्योंकि माना जा रहा है ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को कप्तान बनाया जा सकता है उसके अलावा उनके पास टिम साउदी के रूप में विकल्प मौजूद है. जिन्हें कप्तान के रूप में चुना जा सकता है. लेकिन बड़ा सवाल यह कि नए कप्तान को टीम के माहौल को समझने के लिए काफी समय लग सकता है. कप्तान के तौर पर अय्यर टीम के हर पहलू से वाकिफ थे. जबकि नए कप्तान इन सब चीजों को हैंडल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
कारण नंबर 3
केकेआर के पास नहीं अनुभवी सलामी बल्लेबाज
केकेआर के पास सलामी बल्लेबाज के रूप में एन जगदीसन और रहमानुल्लाह गुरबाज हैं ! एन जगदीसन नेको आईपीएल में ज्यादा ओपनिंग की नहीं है. हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.जब आप अंतरराष्टीय गेंदबाजों का सामना करते हैं तो उन पर रन बनाना आसाना नहीं होता है. वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज आक्रामक बल्लेबाज है जो तेजी से रन बनतेे हैं लेकिन उनके पास भी ज्यादा ओपनिंग करने का अनुभव नहीं जिसका खामियाजा कोलकाता को भुगतना पड़ सकता है.
कारण नंबर 4
भारतीय लोकल टैलेंट की खल सकती है कमी
टीम में लोकल टैलेंट को कम मौका दिया गया है. भारतीय खिलाड़ी इस घरेलू लीग में ज्यादा कारगर साबित होते हैं. चाहें तो आप कप्तान अय्यर को ले सकते हैं. उन्होंने पिछले सीजन में काफी रन बनाए थे उनके अलावा बल्लेबाजी में को कोई बड़ा भारतीय नाम नहीं है.गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव है. लेकिन दोनों खिलाड़ियों को कम ही मौको पर प्लेइंग-11 में एक साथ देखा गया है. जबकि वेंकटेश अय्यर आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं.
कारण नंबर 5
आद्रें रसेल पर पूरी तरह नहीं रह सकते निर्भर
पिछले साल टीम ने साधारण प्रदर्शन किया था. इस टीम ने 14 मुकाबले खेलते हुए 6 जीत और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से केकेआर की टीम अंक तालिका में 7वें पायदान पर रही थी. इसकी मुख्य वजह थी कि खिलाड़ी लास्ट में मैच फिनिश ढंग से नहीं कर पा रहे थे. इस टीम में वैसे फिनिशर के रूप में कई खिलाड़ी मौजूद है. लेकिन पूरी टीम आंद्रे रसेल पर निर्भर दिखती है . अगर केकेआर को करीबी मैच जीतना है रसेल अलावा और खिलाड़ियों को भी चार्ज लेना होगा.
तो ये वो पांच कारण थे जिनकी वजह से केकेआर इस बार और भी कमजोर नजर आ रही है लेकिन केकेआर के फैंस अभी भी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगा रहे हैं !