बीजेपी नेता जया प्रदा की एक तस्वीर ने मचा दिया तहलका !

रामपुर की सियासी फजाओं में सुबह से जया प्रदा का चर्चा है और जया प्रदा की उस तस्वीर को लेकर बातें हों रहीं है उनसे सियासी और सामाजिक तापमान तप रहा है जया प्रदा ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसको देखने के बाद सनसनी फैल गई तस्वीर को पोस्ट करने की टाइमिंग भी कई अहम संकेत दे रही है अपनी पूर्व सांसद की तस्वीर जब रामपुर वालों ने देखी तो फिर सब कयासों से घिरे थे और सब अपने अपने शब्दों में व्याख्या कर रहे हैं वैसे तो जया प्रदा चर्चाओं से गायब थीं लेकिन तस्वीर शेयर की तो लोगों ने आजम खान से भी कनेक्शन जोड़ दिया और उसके बाद जो हुआ उसने हंगामा बरपा दिया दरअसल जया प्रदा और आजम खान के बीच की सियासी अदावत किसी से छुपी नहीं है जया के सपा में रहने के दौरान से लेकर सपा से दूर होने के बाद भी जया अक्सर आजम खान पर सियासी वार करती रहती है और कई बार ऐसी ऐसी बातें भी कहीं हैं जिनको सुनने के बाद लोगों ने कानों पर उंगलियां भी रख ली ऐसे में जब आजम खान को फिर से सजा का एलान किया गया था तब जया ने जैसी करनी वैसी भरनी का उदाहरण दिया थाऐसे में जो तस्वीर जया ने साझा की उसने हंगामा बरपा दिया है

दरअसल उत्तर प्रदेश में अगले कुछ महीने के अंदर दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं लेकिन इससे पहले उम्मीदवारों के नाम को लेकर चल रही अटकलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है ऐसे में जया की तस्वीर से कयास लगाए जा रहे हैं कि आजम खान के खिलाफ अब जया प्रदा ताल ठोक सकती है बीजेपी  नेता और एक्ट्रेस जया प्रदा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है और मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है तस्वीरों में जया प्रदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ नजर आ रही हैं

 जया प्रदा ने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी को मिलकर नव वर्ष की ओर नवरात्रि की शुभकामनाएं दी बीजेपी नेता द्वारा तस्वीरें साझा किए जाने के बाद राज्य में फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है हालांकि बीते दिनों में जया प्रदा की बीजेपी के कई बजे नेताओं के साथ मुलाकात हुई है बीते महीने उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी तब उन्होंने तस्वीर साझा कर लिखा कि आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की इसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुलाकात की और तब भी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था कि आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी से शिष्टाचार भेंट की !

जया प्रदा ने यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से मुलाकात की थी दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात होली के आसपास हुई थी इसकी तस्वीर साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था कि आज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी जी से मिलकर होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी ऐसे में इन मुलाकातों का संबंध लोग रामपुर की स्वार विधानसभा सीट के उपचुनाव से जोड़ रहे हैं लोगों का कहना है कि आजम खान चुनाव लड़े तब भी या फिर परिवार और समर्थिथ उम्मीदवार चुनाव लड़ा तब भी बीजेपी की तरफ से जया प्रदा ही उम्मीदवारी पेश करेगी और आजम खान से अपना बदला लेंगी तस्वीरों की हकीकत क्या है वो तो राम ही जाने लेकिन रामपुर के उपचुनाव से इनका जमकर संबंध जोड़ा जा रहा है