अचानक पुरानी दोस्त के घर पहुंचे अखिलेश यादव तो छलक पड़ी आंखें !

अखिलेश यादव को यारों का यार कहा जाता है जो अपने साथियों को लेकर अंदाज नेताजी मुलायम सिंह यादव का था ठीक वैसा ही अखिलेश यादव का भी है और इसका सबूत तब देखने को मिला जब अखिलेश यादव अचानक अपनी एक पुरानी साथी के घर जा पहुंचे अखिलेश यादव ने दरबाजे पर दस्तक दी तो अंदर से आवाज आई कौन और जब दरबाजा खुला तो अखिलेश यादव को देख उनकी साथी की आंखें भर आईं और रोने लगी अखिलेश ने जब ये नजारा देखा तो मुस्कराते हुए उनका अभिवादन किया अखिलेश की जिस साथी की हम बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं एक्ट्रेस काजल निषाद हैं जो सपा की पूर्व उम्मीदवार रही हैं और कैंपियरगंज से चुनाव भी लड़ चुकी है काजल निषाद ने अखिलेश यादव के साथ इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं और लिखा कि बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं !

दरअसल मशहूर अदाकारा और पूर्व सपा उम्मीदवार काजल निषाद के आवास पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुलाकात करने पहुंचे तो एक्ट्रेस भावुक हो गईं 2022 के विधानसभा चुनावों में गोरखपुर की कैंपियरगंज सीट से सपा के टिकट लड़ चुकीं काजल निषाद ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा कर अखिलेश यादव का धन्यवाद दिया है सपा प्रमुख का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने लिखा मेरा मान सम्मान रखते हुए हमारी चौखट पर पधारने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद राजनीति का रुख करने से पहले काजल निषाद ने अदाकारी की दुनिया में खासा नाम कमाया है !

भोजपुरी फिल्मों के अलावा उन्होंने छोटे पर्दे पर भी काम किया है टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो लापतागंज से उन्हें काफी शोहरत मिली थी काजल ने 2012 में सियासत की दुनिया में कदम रखा, उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन हार गई थीं कुछ समय बाद वो निषाद पार्टी में गईं लेकिन कम ही समय में उनका मोहभंग हो गया साल 2021 में काजल ने सपा का दामन थामा था अखिलेश यादव ने उन्हें 2022 के विधानसभा चुनावों में गोरखपुर की कैंपियर सीट से उतारा, लेकिन यहां भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था काजल ने गोरखपुर जिले के भाऊपार गांव के रहने वाले भोजपुरी फिल्म निर्माता संजय निषाद से शादी की है अखिलेश यादव और काजल निषाद की इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही है और लोग जहां काजल के स्वागत की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं अखिलेश यादव की तारीफ में भी कसीदें गढ़ रहे हैं !